ETV Bharat / state

MLA गोपाल मंडल ने नवगछिया BDO को बताया RJD का 'एजेंट', छवि खराब करने का लगाया आरोप - भागलपुर में बाढ़

गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने नवगछिया के वर्तमान बीडीओ पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि बीडीओ का संबंध आरजेडी (RJD) से है, इसीलिए वह सरकार को बदमान करने की कोशिश कर रहे हैं.

गोपाल मंडल
गोपाल मंडल
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:30 PM IST

भागलपुर: इन दिनों नवगछिया अनुमंडल के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में प्रशासन ने अपने स्तर से लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कराई है, लेकिन शायद ये बात गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) को पंसद नहीं आई. उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीओ कुंदन कुमार यादव मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका सीधा संबंध आरजेडी से है.

ये भी पढ़ें: Flood In Bhagalpur: राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को लग रहा मेले जैसा माहौल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नवगछिया बीडीओ कुंदन कुमार यादव हमारी सरकार को बदनाम कर हमारा वोट खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद बाढ़ प्रभावितों की मदद में लगे हैं, लेकिन वे ऐसी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार की छवि खराब हो.

गोपाल मंडल का बयान

मीडिया से बातचीत में गोपाल मंडल ने बीडीओ पर आरजेडी से जुड़े होने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुंदन कुमार यादव आरजेडी की बैठक कराते हैं, जहां यादवों की भीड़ लगती है.

"वो खांटी यादवों की बैठक करता है, आरजेडी का बैठक करता है. हमारा ही लाया हुआ है, एक बार उसको भगा दिए थे, फिर लाए. पूछा भी था कि ईमानदारी से चलिएगा ना"- गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर

गोपाल मंडल ने दावा किया है कि बीडीओ सरकार के खिलाफ साजिश रचते हैं. उनकी कोशिश होती है कि कैसे मेरी और राज्य सरकार की छवि खराब हो, लोग नाराज हों ताकि विपक्ष को फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: बाढ़ प्रभावितों को शौचालय और पीने की पानी की समस्या

विधायक ने कहा कि मीडिया को भी पता है कि इलाके में क्या चल रहा है. मैं लगातार लोगों की सहायता में लगा रहता हूं, लेकिन इसके बावजूद नवगछिया बीडीओ लोगों को मेरे खिलाफ करने में लगे रहते हैं.

आपको बताएं कि पिछले दिनों बाढ़ की भयावहता को देखते हुए नवगछिया एसडीएम अखिलेश कुमार और बीडीओ कुंदन प्रसाद यादव ने बाढ़ पीड़ितों के लिए रहने, भोजन और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था कराई थी. इसके लिए पकरा स्थित लालजी उच्च विद्यालय में शिविर लगवाया था. इसी पर विधायक को आपत्ति है, उनका कहना है कि जब मैं व्यवस्था कर ही रहा हूं तो ये जानबूझकर मेरी छवि को खराब करने के लिए ये सब कर रहे हैं.

भागलपुर: इन दिनों नवगछिया अनुमंडल के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में प्रशासन ने अपने स्तर से लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कराई है, लेकिन शायद ये बात गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) को पंसद नहीं आई. उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीओ कुंदन कुमार यादव मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका सीधा संबंध आरजेडी से है.

ये भी पढ़ें: Flood In Bhagalpur: राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को लग रहा मेले जैसा माहौल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नवगछिया बीडीओ कुंदन कुमार यादव हमारी सरकार को बदनाम कर हमारा वोट खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद बाढ़ प्रभावितों की मदद में लगे हैं, लेकिन वे ऐसी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार की छवि खराब हो.

गोपाल मंडल का बयान

मीडिया से बातचीत में गोपाल मंडल ने बीडीओ पर आरजेडी से जुड़े होने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुंदन कुमार यादव आरजेडी की बैठक कराते हैं, जहां यादवों की भीड़ लगती है.

"वो खांटी यादवों की बैठक करता है, आरजेडी का बैठक करता है. हमारा ही लाया हुआ है, एक बार उसको भगा दिए थे, फिर लाए. पूछा भी था कि ईमानदारी से चलिएगा ना"- गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर

गोपाल मंडल ने दावा किया है कि बीडीओ सरकार के खिलाफ साजिश रचते हैं. उनकी कोशिश होती है कि कैसे मेरी और राज्य सरकार की छवि खराब हो, लोग नाराज हों ताकि विपक्ष को फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: बाढ़ प्रभावितों को शौचालय और पीने की पानी की समस्या

विधायक ने कहा कि मीडिया को भी पता है कि इलाके में क्या चल रहा है. मैं लगातार लोगों की सहायता में लगा रहता हूं, लेकिन इसके बावजूद नवगछिया बीडीओ लोगों को मेरे खिलाफ करने में लगे रहते हैं.

आपको बताएं कि पिछले दिनों बाढ़ की भयावहता को देखते हुए नवगछिया एसडीएम अखिलेश कुमार और बीडीओ कुंदन प्रसाद यादव ने बाढ़ पीड़ितों के लिए रहने, भोजन और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था कराई थी. इसके लिए पकरा स्थित लालजी उच्च विद्यालय में शिविर लगवाया था. इसी पर विधायक को आपत्ति है, उनका कहना है कि जब मैं व्यवस्था कर ही रहा हूं तो ये जानबूझकर मेरी छवि को खराब करने के लिए ये सब कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.