ETV Bharat / state

भागलपुर: रेलवे का 320 बेड का आइसोलेशन कोच तैयार, कोरोना मरीजों को रखने की है पूरी व्यवस्था - भागलपुर जंक्शन

भागलपुर जंक्शन पर 320 बेड वाला आइसोलेशन कोच तैयार किया गया है. रेलवे और जिला प्रशासन की मदद से यह आइसोलेशन कोच बनाया गया है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:43 PM IST

भागलपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भागलपुर जंक्शन पर 320 बेड वाला आइसोलेशन कोच तैयार किया गया है. रेलवे और जिला प्रशासन की मदद से यह आइसोलेशन कोच बनाया गया है. इस कोच को जिला प्रशासन को हैंड ओवर किया जाएगा. इसके लिए रेलवे की ओर से पत्र भेज दिया गया है. वहीं सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ कोच का निरीक्षण किया है.

इस आइसोल्यूशन कोच में नॉन एसी बोगी लगी है. इसमें मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है. एक कोच में 8 केबिन है. प्रत्येक केबिन में दो संक्रमित को रखा जाएगा. इस तरह से एक कोज में 16 मरीज रखे जा सकेंगे. कुल मिलाकर 20 कोच में 320 मरीजों की व्यवस्था की गई है.

चिकित्सकों के लिए चार एसी कोच अलग से
वहीं चिकित्सकों के लिए चार एसी कोच अलग से रखे गए हैं. पांच आइसोलेशन कोच पर एक एसी कोच लगाया गया है. एक केबिन में दो बेड लगाए गए हैं. दोनों बेड के लिए अलग-अलग ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. वहीं एक कोच के 4 शौचालय में एक को बंद कर स्नानघर बना दिया गया है. शौचालय और नल में सेंसर लगाया गया है ताकि नल को हाथ से चलाने की जरूरत ना पड़े.

देखें रिपोर्ट

राज्य स्वास्थ्य समिति ने किया था अनुरोध
बता दें कि मालदा मंडल के रेल प्रबंधक यतेंद्र कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 20 कोच का आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का अनुरोध किया गया था. मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने वीडियो जारी कर कहा है कि बिहार स्वास्थ्य विभाग के मांग के अनुरूप कोच समय से पहले तैयार कर लिया गया है. इसके लिए भागलपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सत्येंद्र कुमार को कोच की देखभाल के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.

पूरी व्यवस्था के साथ आइसोलेशन कोच तैयार
बता दें कि अभी रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर कोच लगाया गया है. यहां जाने के लिए दक्षिण की तरफ से और रेलवे अस्पताल के बगल से रेल ट्रैक होते हुए रास्ता बनाया गया है. कोच में रहने वाले सारे संक्रमित रोगी के इलाज और रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी. इसके लिए यहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए सिविल सर्जन ने पहल शुरू कर दी है. साथ ही रेलवे की तरफ से बिजली और सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी.

भागलपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भागलपुर जंक्शन पर 320 बेड वाला आइसोलेशन कोच तैयार किया गया है. रेलवे और जिला प्रशासन की मदद से यह आइसोलेशन कोच बनाया गया है. इस कोच को जिला प्रशासन को हैंड ओवर किया जाएगा. इसके लिए रेलवे की ओर से पत्र भेज दिया गया है. वहीं सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ कोच का निरीक्षण किया है.

इस आइसोल्यूशन कोच में नॉन एसी बोगी लगी है. इसमें मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है. एक कोच में 8 केबिन है. प्रत्येक केबिन में दो संक्रमित को रखा जाएगा. इस तरह से एक कोज में 16 मरीज रखे जा सकेंगे. कुल मिलाकर 20 कोच में 320 मरीजों की व्यवस्था की गई है.

चिकित्सकों के लिए चार एसी कोच अलग से
वहीं चिकित्सकों के लिए चार एसी कोच अलग से रखे गए हैं. पांच आइसोलेशन कोच पर एक एसी कोच लगाया गया है. एक केबिन में दो बेड लगाए गए हैं. दोनों बेड के लिए अलग-अलग ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. वहीं एक कोच के 4 शौचालय में एक को बंद कर स्नानघर बना दिया गया है. शौचालय और नल में सेंसर लगाया गया है ताकि नल को हाथ से चलाने की जरूरत ना पड़े.

देखें रिपोर्ट

राज्य स्वास्थ्य समिति ने किया था अनुरोध
बता दें कि मालदा मंडल के रेल प्रबंधक यतेंद्र कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 20 कोच का आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का अनुरोध किया गया था. मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने वीडियो जारी कर कहा है कि बिहार स्वास्थ्य विभाग के मांग के अनुरूप कोच समय से पहले तैयार कर लिया गया है. इसके लिए भागलपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सत्येंद्र कुमार को कोच की देखभाल के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.

पूरी व्यवस्था के साथ आइसोलेशन कोच तैयार
बता दें कि अभी रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर कोच लगाया गया है. यहां जाने के लिए दक्षिण की तरफ से और रेलवे अस्पताल के बगल से रेल ट्रैक होते हुए रास्ता बनाया गया है. कोच में रहने वाले सारे संक्रमित रोगी के इलाज और रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी. इसके लिए यहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए सिविल सर्जन ने पहल शुरू कर दी है. साथ ही रेलवे की तरफ से बिजली और सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.