ETV Bharat / state

Indian Rail: भारतीय रेल ज्योतिर्लिंग सर्किट के तीर्थ स्थलों का कराएगी दर्शन, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन है तैयार - Indian Rail

भारतीय रेल शिरडी और ज्योतिर्लिंग सर्किट के तीर्थस्थलों की यात्रा (Tourist train run on Jyotirling circuit ) कराएगा. इसके लिए भारतीय रेल ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सेवा शुरू की है. पहली बार एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश की तर्ज पर यह ट्रेन कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी. इसकी बुकिंग टाॅल फ्री नंबर पर काॅल करके की जा सकती है पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:17 PM IST

आईआरसीटीसी का भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सेवा होगा शुरू

भागलपुर: भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) लिमिटेड पहली बार 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत (IRCTC Bharat Gaurav tourist train service started) करने जा रहा है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से रेल पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए पर्यटकों को 33% छूट दी जा रही है. पर्यटक ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगी जो बोलपुर, शांतिनिकेतन, भागलपुर, जमालपुर होते हुए कई राज्यों के तीर्थ स्थल तक जाएगी.

ये भी पढ़ेंः भारत दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन से करिए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा, यहां जानिए पूरा पैकेज

अभी ज्योतिर्लिंग सर्किट पर चलेगी टूरिस्ट ट्रेनः IRCTC के उपमहाप्रबंधक राजेन्द्र बोरवन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर भारतीय को 17 से 18 तीर्थस्थल हैं जिसे घूमना चाहिए. कैसे लोग इन जगहों का भ्रमण करेंगे इसे रेलवे ने संज्ञान में लिया. इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को लाॅन्च किया. यह ट्रेन 12 दिन के लिए चलेगी. यह अभी ज्योतिर्लिंग सर्किट पर चलेगी. यह सिर्फ हिंदू सर्किट ही नहीं आगे मुस्लिम और ईसाई सर्किट पर भी चलाई जा रही है. हम मार्केट सर्वे कर अलग-अलग सर्किट और लीजर सर्किट पर भी चलाएंगे. इस ट्रेन में खाने पीने के साथ बस और बाहर के होटलों में रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी. टाॅल फ्री नंबर 9002040069 पर काॅलकर ट्रेन में सीट बुकिंग की जा सकती है. साथ ही भागलपुर स्टेशन से भी बुकिंग की जा सकती है.

कई तीर्थस्थलों का दर्शन कराया जाएगा: यह ट्रेन ज्योतर्लिंग सर्किट पर चलेगी. इसके तहत उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, विश्वामित्री स्टैचू ऑफ यूनिटी द्वारका से नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं दर्शन, नासिक का त्रयंबकम ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. 31 मई को यह ट्रेन वापस लौटेगी. भारतीय रेलवे की ओर से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'देखो अपना देश' की संकल्पना को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है.

किफायती होगा पर्यटक ट्रेन का सफर : भारत गौरव के तहत यात्रा में काफी छूट दी जा रही है. इसके तहत पर्यटकों के लिए किराया एकदम किफायती रखा गया है. स्लीपर भाड़ा एक व्यक्ति के लिए 20060, थ्री एससी के लिए 30800 रुपये प्रति व्यक्ति और एसी के लिए 41600 रुपये एक पर्यटक को देना होगा. इसके अलावा भोजन और घूमने फिरने के लिए भी बस और होटल की व्यवस्था की जाएगी.


"भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को लाॅन्च किया गया है. यह ट्रेन 12 दिन के लिए चलेगी. यह अभी ज्योतिर्लिंग सर्किट पर चलेगी. यह सिर्फ हिंदू सर्किट ही नहीं आगे मुस्लिम और ईसाई सर्किट पर भी चलाई जा रही है. हम मार्केट सर्वे कर अलग-अलग सर्किट और लीजर सर्किट पर भी चलाएंगे. इस ट्रेन में खाने पीने के साथ बस और बाहर के होटलों में रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी. टाॅल फ्री नंबर 9002040069 पर काॅलकर ट्रेन में सीट बुकिंग की जा सकती है. साथ ही भागलपुर स्टेशन से भी बुकिंग की जा सकती है"- राजेन्द्र बोरवन, उपमहाप्रबंधक IRCTC

आईआरसीटीसी का भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सेवा होगा शुरू

भागलपुर: भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) लिमिटेड पहली बार 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत (IRCTC Bharat Gaurav tourist train service started) करने जा रहा है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से रेल पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए पर्यटकों को 33% छूट दी जा रही है. पर्यटक ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगी जो बोलपुर, शांतिनिकेतन, भागलपुर, जमालपुर होते हुए कई राज्यों के तीर्थ स्थल तक जाएगी.

ये भी पढ़ेंः भारत दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन से करिए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा, यहां जानिए पूरा पैकेज

अभी ज्योतिर्लिंग सर्किट पर चलेगी टूरिस्ट ट्रेनः IRCTC के उपमहाप्रबंधक राजेन्द्र बोरवन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर भारतीय को 17 से 18 तीर्थस्थल हैं जिसे घूमना चाहिए. कैसे लोग इन जगहों का भ्रमण करेंगे इसे रेलवे ने संज्ञान में लिया. इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को लाॅन्च किया. यह ट्रेन 12 दिन के लिए चलेगी. यह अभी ज्योतिर्लिंग सर्किट पर चलेगी. यह सिर्फ हिंदू सर्किट ही नहीं आगे मुस्लिम और ईसाई सर्किट पर भी चलाई जा रही है. हम मार्केट सर्वे कर अलग-अलग सर्किट और लीजर सर्किट पर भी चलाएंगे. इस ट्रेन में खाने पीने के साथ बस और बाहर के होटलों में रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी. टाॅल फ्री नंबर 9002040069 पर काॅलकर ट्रेन में सीट बुकिंग की जा सकती है. साथ ही भागलपुर स्टेशन से भी बुकिंग की जा सकती है.

कई तीर्थस्थलों का दर्शन कराया जाएगा: यह ट्रेन ज्योतर्लिंग सर्किट पर चलेगी. इसके तहत उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, विश्वामित्री स्टैचू ऑफ यूनिटी द्वारका से नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं दर्शन, नासिक का त्रयंबकम ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. 31 मई को यह ट्रेन वापस लौटेगी. भारतीय रेलवे की ओर से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'देखो अपना देश' की संकल्पना को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है.

किफायती होगा पर्यटक ट्रेन का सफर : भारत गौरव के तहत यात्रा में काफी छूट दी जा रही है. इसके तहत पर्यटकों के लिए किराया एकदम किफायती रखा गया है. स्लीपर भाड़ा एक व्यक्ति के लिए 20060, थ्री एससी के लिए 30800 रुपये प्रति व्यक्ति और एसी के लिए 41600 रुपये एक पर्यटक को देना होगा. इसके अलावा भोजन और घूमने फिरने के लिए भी बस और होटल की व्यवस्था की जाएगी.


"भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को लाॅन्च किया गया है. यह ट्रेन 12 दिन के लिए चलेगी. यह अभी ज्योतिर्लिंग सर्किट पर चलेगी. यह सिर्फ हिंदू सर्किट ही नहीं आगे मुस्लिम और ईसाई सर्किट पर भी चलाई जा रही है. हम मार्केट सर्वे कर अलग-अलग सर्किट और लीजर सर्किट पर भी चलाएंगे. इस ट्रेन में खाने पीने के साथ बस और बाहर के होटलों में रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी. टाॅल फ्री नंबर 9002040069 पर काॅलकर ट्रेन में सीट बुकिंग की जा सकती है. साथ ही भागलपुर स्टेशन से भी बुकिंग की जा सकती है"- राजेन्द्र बोरवन, उपमहाप्रबंधक IRCTC

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.