ETV Bharat / state

भागलपुर: भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने राहुल गांधी का पुतला जलाया, भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप - bihar news

भारत तिब्बत सहयोग मंच जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. भारतीय सेना चीनी कायरों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस काल में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:42 PM IST

भागलपुर: शहर के घंटाघर स्थित भगत सिंह चौक पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष गौरव तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने और देश के खिलाफ बयानबाजी करने का काम किया है. उनको देश के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है.

'सेना देश के लिए सीमा पर तैनात'
भारत-तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष गौरव तिवारी ने कहा कि भारत वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. भारतीय सेना चीनी कायरों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस काल में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राहुल गांधी को देश के इतिहास-भूगोल के बारे में थोड़ा भी ज्ञान नही हैं. उनको सेना के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. उन्हें जानकारी लेकर ही बयानबाजी करनी चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मामला?
गौरतलब है कि लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को निशाने पर लेकर सवाल किया था. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा था कि 'क्या चीनी सेना भारत के अधिकार क्षेत्र में घुस आई है'. राहुल गांधी के बयान के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी थी. बिहार में भी राहुल गांधी के खिलाफ कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

इसी क्रम में भागलपुर में भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया. इस मौके पर मंच जिलाध्यक्ष गौरव तिवारी के अलावा इंद्रेश कुमार, पंकज गोयल, राकेश सिंह, आलोक चटर्जी, रंजन पांडे, सज्जन पांडे सहित मंच के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भागलपुर: शहर के घंटाघर स्थित भगत सिंह चौक पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष गौरव तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने और देश के खिलाफ बयानबाजी करने का काम किया है. उनको देश के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है.

'सेना देश के लिए सीमा पर तैनात'
भारत-तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष गौरव तिवारी ने कहा कि भारत वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. भारतीय सेना चीनी कायरों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस काल में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राहुल गांधी को देश के इतिहास-भूगोल के बारे में थोड़ा भी ज्ञान नही हैं. उनको सेना के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. उन्हें जानकारी लेकर ही बयानबाजी करनी चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मामला?
गौरतलब है कि लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को निशाने पर लेकर सवाल किया था. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा था कि 'क्या चीनी सेना भारत के अधिकार क्षेत्र में घुस आई है'. राहुल गांधी के बयान के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी थी. बिहार में भी राहुल गांधी के खिलाफ कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

इसी क्रम में भागलपुर में भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया. इस मौके पर मंच जिलाध्यक्ष गौरव तिवारी के अलावा इंद्रेश कुमार, पंकज गोयल, राकेश सिंह, आलोक चटर्जी, रंजन पांडे, सज्जन पांडे सहित मंच के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.