भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आयकर विभाग की रेड (Income Tax Raid In Bhagalpur) पिछले 4 दिनों से जारी है. भागलपुर में गुंडा बैंक (gunda bank Bhagalpur) को लेकर आईटी की रेड कई जगहों पर चल रही है. पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा (Former Deputy Mayor Rajesh Verma) के आवास पर अभी भी रेड जारी है. आयकर विभाग ने मेटल डिटेक्टर के सहारे जांच शुरू कर दी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कई जगह घर में ऐसे तहखाने हैं जहां पर जेवरात और कैश छुपाकर के रखे जा सकता हैं.
पढ़ें- पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा के ठिकाने पर आयकर का छापा..व्यवसायियों में हड़कंप
तहखानों का पता लगाने में जुटी टीम: भागलपुर के ज्यादातर जगहों पर रेड क्लोज कर दिया गया है लेकिन भागलपुर के डिप्टी मेयर व लोजपा नेता राजेश वर्मा के यहां रेड की अवधि और ज्यादा बढ़ सकती है. सीए रवि जलान और राजेश वर्मा को सामने बैठाकर आयकर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. भागलपुर गुंडा बैंक को लेकर चल रही इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी वृहद पैमाने पर जारी है. साथ ही मेटल डिटेक्टर के सहारे छुपाई गई संपत्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
आमने-सामने बैठाकर पूछताछ: सीए रवि जलान को इनकम टैक्स की टीम पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर लेकर आई. दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. कई कागजातों के बारे में भी सीए से पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को रवि जलान के घर पर चल रही इनकम टैक्स की रेड समाप्त हुई थी और वहां से 24 लाख रुपए और राजेश वर्मा से जुड़े जमीन के कागजात भी बरामद किए गए थे. वहीं आज इनकम टैक्स की टीम एक बार फिर से सीए रवि जलान को पूछताछ के लिए पूर्व डिप्टी मेयर के घर लेकर गई थी.
पूर्व डिप्टी मेयर के ज्वेलरी दुकान पर छापा : गौरतलब है कि बिहार के पूर्णिया में इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid In Purnea) हुई थी. आय से अधिक संपत्ति मामले में भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा (Bhagalpur Former Deputy Mayor Rajesh Verma) के शहर के रजनी चौक स्थित हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में आयकर विभाग की रेड हुई थी. इनकम टैक्स के टीम ये छापेमारी पूर्णिया, भागलपुर और देवघर समेत दूसरे अन्य ठिकानों पर भी हुई. वहीं रेड को देखते हुए ज्वेलरी शॉप के शस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स ने बिहार के ऐसे लोगों को चिह्नित कर एक लिस्ट बनाई है, जिनके पास आए से अधिक संपत्ति है.
राजेश वर्मा ने बीजेपी के खिलाफ लड़ा था चुनावः राजेश वर्मा भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर रह चुके हैं. वह शहर के जाने माने आभूषण व्यवसायी हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बीते विधानसभा चुनाव में भागलपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में एलजेपी से चुनाव लड़ा था. इस कारण भी यह छापेमारी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.