भागलपुर: बिहार के भागलपुर में इनकम टैक्स ने अहले सुबह ईंट करोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी (Income Tax Raid In Bhagalpur) की है. इनकम टैक्स के अधिकारी अहले सुबह भागलपुर पहुंचे और ईट करोबारी अफरोज आलम के कई ठिकाने पर छापेमारी शुरू की है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
ईंट कारोबारी के घर छापेमारी: हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अंदर अधिकारियों को संदिग्ध दस्तावेज क्या-क्या मिला है और इनकम टैक्स के अधिकारी मीडिया को कुछ भी जानकारी साझा करने से अभी बच रहे हैं. एक घंटे से लगातार छापामारी की जा रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अफरोज आलम हबीबपुर निवासी है और उनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों का रेड चल रहा है.
अहले सुबह से छापेमारी जारी: मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर के शाहजंगी के पास ईंट का कारोबार करने वाले व्यापारी अफरोज आलम के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा आज अहले सुबह छापेमारी की गई. व्यापारी के ठिकानों पर भागलपुर की टीम ही सर्वे के लिए पहुंची है. इनकम टैक्स की टीम ने अफरोज आलम के आवास और ईंट भट्ठे पर छापा मारा है.
50 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद: बताया जा रहा है कि भागलपुर में शाहजंगी निवासी ईट भट्ठा मालिक अफरोज आलम द्वारा कबीरपुर इलाके में ईट भट्ठा चलाया जा रहा है. यह ईंट भट्ठा मोना ब्रिक्स के नाम से चलाया जा रहा है. ऐसे में अब आयकर विभाग की टीम द्वारा कारोबारी के आवास और ईंट भट्ठा दोनों जगहों पर छापेमारी की जा रही है. यहां पर इनकम टैक्स की 50 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है.
रांची, पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर: आयकर की भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर और रांची की टीम ने सुबह सवा 8 बजे से छापेमारी शुरू की है. मोना ब्रिक्स के ईंट भट्ठा मालिक अफरोज आलम के शाहजंगी स्थित आवास और कबीरपुर में ईंट भट्ठा है. दोनों जगहों पर इनकम टैक्स की 50 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर और रांची की टीम ने सुबह सवा 8 बजे छापेमारी शुरू की.