ETV Bharat / state

आयकर विभाग की 162वीं वर्षगांठ, 5 बड़े टैक्सपेयर्स को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 1:35 PM IST

आयकर विभाग के द्वारा भागलपुर में आयकर परिवार के 162वें आयकर दिवस (162 Years Of Income tax day) पर जिले के एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में कई करदाताओं को सम्मानित भी किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

162वां आयकर दिवस
162वां आयकर दिवस

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में करदाताओं को सम्मान देकर आयकर दिवस (Celebration Of income Tax Day In Bhagalpur) मनाया गया है. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव और आयकर विभाग की गौरवपूर्ण 162वीं वर्षगांठ पर रविवार देर शाम आयकर विभाग के पूरे परिवार ने स्थानीय होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं ने अपर आयकर आयुक्त विवेकानंद मिश्र से अध्यक्षता करवायी है. इस मौके पर उन्होंने 5 बड़े टैक्सपेयर्स को सम्मानित किया. उन प्रतिष्ठानों के मालिकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

ये भी पढ़ेंः गंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए

पांच प्रतिष्ठान सम्मानित: जिले में इनमें कुल पांच प्रतिष्ठान शामिल हैं. जिले के सीमांचल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया, सहरसा सत्यम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड सहरसा, ब्रजेश आॉटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया, प्रदीप कुमार गुड्डेवाला भागलपुर, डॉ. इमराना रहमान, एडवांस मेटेरनिटी एवं इन्फेर्टिलिटी सेंटर भागलपुर के ऑनर को सम्मानित किया गया है.



प्रबुद्ध लोगों को किया गया सम्मानित: जिसके बाद जिले के पांच समाज के शिक्षित नागरिकों को भी सम्मानित किया है. जिन लोगों में राष्ट्र निर्माण में योगदान है. उन्हें आयकर परिवार ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है. उन प्रसिद्ध लोगों में जिले की स्वेता सुमन नाट्य कलाकार, धीरज वशिष्ठ योग गुरु, शुभम साह लेखक, शुभम कुमार योग गुरु, मनोज कुमार और पंडित मंजूषा कला गुरु शामिल हैं.

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. स्वागत गान, शिव तांडव स्तोत्र, नृत्य की प्रस्तुति की गई. जिसके बाद आयकर उपायुक्त अवलोकिता अशोक ने सभा को सम्बोधित करते हुए आयकर इतिहास के बारे में बताया. इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए सभी करदाताओं, अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया. वरीय अधिवक्ता पवन शर्मा, रतन संथालिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट पुनीत चौधरी, रवि साह और अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.

वहीं मंच का संचालन आयकर निरीक्षक नित्यानंद शर्मा ने किया था. आयकर निरीक्षक ने आयकर परिवार की तरफ से आयकर दाताओं के लिए एक काव्य भी प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम के अंत में आयकर आयुक्त विवेकानन्द मिश्रा ने संबोधित किया और आयकर अधिकारी रवि शंकर ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.

'आयकर लेने की प्रक्रिया को 1860 में सर विल्सन ने सबसे पहले शुरुआत की थी. उसके बाद 2010 से भारत सरकार ने आज के दिन को आयकर दिवस के रुप में मनाने का फैसला किया है इसलिए हमलोग यहां आये हैं.'- अवलोकिता अशोक सागर, आयकर उपायुक्त, भागलपुर

ये भी पढ़ें- OMG! थाने में सजा काट रहा डॉगी पुलिस के लिए बना सरदर्द, खुराक जुटाने में छूट रहे पसीने

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में करदाताओं को सम्मान देकर आयकर दिवस (Celebration Of income Tax Day In Bhagalpur) मनाया गया है. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव और आयकर विभाग की गौरवपूर्ण 162वीं वर्षगांठ पर रविवार देर शाम आयकर विभाग के पूरे परिवार ने स्थानीय होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं ने अपर आयकर आयुक्त विवेकानंद मिश्र से अध्यक्षता करवायी है. इस मौके पर उन्होंने 5 बड़े टैक्सपेयर्स को सम्मानित किया. उन प्रतिष्ठानों के मालिकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

ये भी पढ़ेंः गंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए

पांच प्रतिष्ठान सम्मानित: जिले में इनमें कुल पांच प्रतिष्ठान शामिल हैं. जिले के सीमांचल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया, सहरसा सत्यम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड सहरसा, ब्रजेश आॉटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया, प्रदीप कुमार गुड्डेवाला भागलपुर, डॉ. इमराना रहमान, एडवांस मेटेरनिटी एवं इन्फेर्टिलिटी सेंटर भागलपुर के ऑनर को सम्मानित किया गया है.



प्रबुद्ध लोगों को किया गया सम्मानित: जिसके बाद जिले के पांच समाज के शिक्षित नागरिकों को भी सम्मानित किया है. जिन लोगों में राष्ट्र निर्माण में योगदान है. उन्हें आयकर परिवार ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है. उन प्रसिद्ध लोगों में जिले की स्वेता सुमन नाट्य कलाकार, धीरज वशिष्ठ योग गुरु, शुभम साह लेखक, शुभम कुमार योग गुरु, मनोज कुमार और पंडित मंजूषा कला गुरु शामिल हैं.

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. स्वागत गान, शिव तांडव स्तोत्र, नृत्य की प्रस्तुति की गई. जिसके बाद आयकर उपायुक्त अवलोकिता अशोक ने सभा को सम्बोधित करते हुए आयकर इतिहास के बारे में बताया. इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए सभी करदाताओं, अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया. वरीय अधिवक्ता पवन शर्मा, रतन संथालिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट पुनीत चौधरी, रवि साह और अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.

वहीं मंच का संचालन आयकर निरीक्षक नित्यानंद शर्मा ने किया था. आयकर निरीक्षक ने आयकर परिवार की तरफ से आयकर दाताओं के लिए एक काव्य भी प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम के अंत में आयकर आयुक्त विवेकानन्द मिश्रा ने संबोधित किया और आयकर अधिकारी रवि शंकर ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.

'आयकर लेने की प्रक्रिया को 1860 में सर विल्सन ने सबसे पहले शुरुआत की थी. उसके बाद 2010 से भारत सरकार ने आज के दिन को आयकर दिवस के रुप में मनाने का फैसला किया है इसलिए हमलोग यहां आये हैं.'- अवलोकिता अशोक सागर, आयकर उपायुक्त, भागलपुर

ये भी पढ़ें- OMG! थाने में सजा काट रहा डॉगी पुलिस के लिए बना सरदर्द, खुराक जुटाने में छूट रहे पसीने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.