भागलपुरः जिले में बाईपास स्थित अस्थाई टीओपी का निर्माण किया गया है. जिसका शुभारंभ बुधवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार और सीनियर एसएसपी आशीष भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर सिटी एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें.
टीओपी के निर्माण से बाईपास में लगातार बढ़ रही अपराधिक वारदातों और हादसों पर लगाम लगाने में कामयाबी मिलेगी. इस मौके पर डीएम और एसएसपी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
डीएम और एसएसपी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
टीओपी का उद्घाटन करने के बाद एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि शहर में लगातार जाम की समस्या और बाईपास पर सड़क हादसे होते रहते है. जिसको लेकर यहां टीओपी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. आज से टीओपी का उद्घाटन हो गया है और काम भी यहां प्रारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि इस टीओपी के निर्माण से आसपास में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी.
ये भी पढ़ेः बढ़ गई ठंड: ठिठुरते नजर आए पटनावासी, रात 9 बजते ही सड़कों में पसरा सन्नाटा
टीओपी के निर्माण से लगेगी अपराधिक घटनाओं पर लगाम
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि इस टीओपी का उद्घाटन हुआ है. इससे विधि व्यवस्था बनाए रखने में कामयाबी मिलेगी. टीओपी से आसपास बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगेगी. साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल करने में भी पुलिस को सफलता मिलेगी.