ETV Bharat / state

भागलपुर: 8 साल से होमगार्ड बहाली प्रक्रिया लंबित, अभ्यर्थियों ने DM से लगाई गुहार - होमगार्ड बहाली प्रक्रिया लंबित

2011 में अभ्यार्थियों से होमगार्ड बहाली के लिए आवेदन लिया गया था. भागलपुर में 8 साल से बहाली प्रक्रिया लंबित है. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति न होने से परेशान हैं. इसे लेकर वे लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिला है.

fyh
ygfh
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 11:08 PM IST

भागलपुर: 2011 में चयनित होमगार्ड के अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. अभ्यर्थी लगातार अधिकारियों के दफ्तर का दौड़ लगाते-लगाते अब थक चुके हैं. कई लोग तो अब दूसरे रोजगार से जुड़ गए हैं. नौकरी नहीं मिली वे अब तक बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

आंदोलन करने की कही बात
नियुक्ति पत्र देने और शारीरिक परीक्षा कराने की मांग को लेकर कई होमगार्ड के अभ्यर्थी जिलाधिकारी प्रणव कुमार से मिलने पहुंचे. हालांकि जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी. अभ्यार्थियों ने कहा कि जल्द यदि नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.

देखे रिपोर्ट.

नवंबर माह तक प्रक्रिया पूरी करने की कही गई थी बात
होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा सितंबर 2019 में भागलपुर के दौरे पर जब आए थे तो, उन्होंने कहा था कि होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. इस संबंध में डीएम से भी बात करने की बात कही गई थी और बहाली की प्रक्रिया को सरल बनाने के बारे में भी बताया था.

आवेदन पर अब तक कार्रवाई नहीं
जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे होमगार्ड के अभ्यर्थी विवेक कुमार ठाकुर ने कहा कि वे लोग 2011 के होमगार्ड के अभ्यर्थी हैं. तब से लगातार नियुक्ति पत्र और बहाली की मांग को लेकर कमांडेंट और जिलाधिकारी से कई बार मिल चुके हैं. लेकिन उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उन लोगों का उम्र भी अब खत्म होने को है, जिसके कारण अब उनके पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है.

कई लोगों ने की आत्मदाह करने की कोशिश
अभ्यर्थियों ने कहा कि जिलाधिकारी के पास मिलने जाने पर वे कहते हैं कि ये उनके विभाग का यह मामला नहीं है. ऐसे में अब इन लोगों के पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं है. इससे पहले भी होमगार्ड कई साथियों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन जिला प्रशासन के ऊपर कोई असर नहीं हुआ.

2011 में तैयार किया गया था रोस्टर
वर्ष 2011 में होमगार्ड बहाली के लिए जिले में चयनित अभ्यर्थियों का रोस्टर तैयार किया गया था. गृह विभाग और होमगार्ड मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद कई जिलों में 2015 तक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई, लेकिन भागलपुर समेत कुछ जिलों में अब तक बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है. शारीरिक जांच के बाद करीब 450 अभ्यर्थियों का रोस्टर तैयार किया गया था. बहाली के लिए अभ्यर्थी कई बार डीएम को पत्र लिखकर मुलाकात कर कार्रवाई की मांग भी की है. वर्ष 2006 में करीब 200 होमगार्ड की बहाली के बाद नई बहाली अब तक नहीं की गई है. विभाग में करीब 15% होमगार्ड यंग है, जबकि शेष 50 के पार उम्र के हैं.

भागलपुर: 2011 में चयनित होमगार्ड के अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. अभ्यर्थी लगातार अधिकारियों के दफ्तर का दौड़ लगाते-लगाते अब थक चुके हैं. कई लोग तो अब दूसरे रोजगार से जुड़ गए हैं. नौकरी नहीं मिली वे अब तक बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

आंदोलन करने की कही बात
नियुक्ति पत्र देने और शारीरिक परीक्षा कराने की मांग को लेकर कई होमगार्ड के अभ्यर्थी जिलाधिकारी प्रणव कुमार से मिलने पहुंचे. हालांकि जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी. अभ्यार्थियों ने कहा कि जल्द यदि नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.

देखे रिपोर्ट.

नवंबर माह तक प्रक्रिया पूरी करने की कही गई थी बात
होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा सितंबर 2019 में भागलपुर के दौरे पर जब आए थे तो, उन्होंने कहा था कि होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. इस संबंध में डीएम से भी बात करने की बात कही गई थी और बहाली की प्रक्रिया को सरल बनाने के बारे में भी बताया था.

आवेदन पर अब तक कार्रवाई नहीं
जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे होमगार्ड के अभ्यर्थी विवेक कुमार ठाकुर ने कहा कि वे लोग 2011 के होमगार्ड के अभ्यर्थी हैं. तब से लगातार नियुक्ति पत्र और बहाली की मांग को लेकर कमांडेंट और जिलाधिकारी से कई बार मिल चुके हैं. लेकिन उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उन लोगों का उम्र भी अब खत्म होने को है, जिसके कारण अब उनके पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है.

कई लोगों ने की आत्मदाह करने की कोशिश
अभ्यर्थियों ने कहा कि जिलाधिकारी के पास मिलने जाने पर वे कहते हैं कि ये उनके विभाग का यह मामला नहीं है. ऐसे में अब इन लोगों के पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं है. इससे पहले भी होमगार्ड कई साथियों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन जिला प्रशासन के ऊपर कोई असर नहीं हुआ.

2011 में तैयार किया गया था रोस्टर
वर्ष 2011 में होमगार्ड बहाली के लिए जिले में चयनित अभ्यर्थियों का रोस्टर तैयार किया गया था. गृह विभाग और होमगार्ड मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद कई जिलों में 2015 तक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई, लेकिन भागलपुर समेत कुछ जिलों में अब तक बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है. शारीरिक जांच के बाद करीब 450 अभ्यर्थियों का रोस्टर तैयार किया गया था. बहाली के लिए अभ्यर्थी कई बार डीएम को पत्र लिखकर मुलाकात कर कार्रवाई की मांग भी की है. वर्ष 2006 में करीब 200 होमगार्ड की बहाली के बाद नई बहाली अब तक नहीं की गई है. विभाग में करीब 15% होमगार्ड यंग है, जबकि शेष 50 के पार उम्र के हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.