भागलपुर: जिले के मोहद्दीनगर दुर्गास्थान में नागरिक विकास समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान की अध्यक्षता में आयोजित होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य, कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के लोग और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और आपसी भाईचारे के पर्व होली को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाए जाने की अपील भी की. वहीं, इल दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें होली के गीतों पर छात्र-छात्राओं और युवतियों ने अपने नृत्य के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
'शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं होली'
नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, जिसमें सभी को गिले-शिकवे भूलकर होली के रंगों में रंग जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नागरिक विकास समिति की ओर से आयोजित होली में सभी धर्म के लोग भाईचारा और एकता को प्रदर्शित करते हुए हर वर्ष होली मनाते हैं. इस दौरान लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं.