भागलपुर: जिले के सनहौला प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन काफी जर्जर हो चुका है. इस बिल्डिंग की हालात इतनी खराब है कि छत कहीं-कहीं से गिर रही है. यहां काम करने वाले कर्माचारी डर के साये में काम करते हैं. इस कार्यालय की हालत को लेकर कई बार यहां के चिकित्सा पदाधिकारी अपने वरीय पदाधिकारी को लेटर लिख चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
टूटकर गिर रही बिल्डिंग की छत
इस स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय में काम करने वाले लोगों ने बताया कि बिल्डिंग के काफी पुरानी हो जाने के कारण इसकी छत जगह-जगह से गिर रही है. हम लोगों को काम करते समय डर लगा रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाये. जान जोखिम में डालकर यहां काम करते हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
वहीं, एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि बिल्डिंग के जर्जर होने के कारण इसकी सीलिंग दो बार मेरे ऊपर गिरी है. मैंने ये बात अपने उच्च अधिकारी से लेकर कार्यपालक अभियंता तक को बताई, लिखित में लेटर भी दिया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि पास में एक नई बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन है. पूरी तरह से बिल्डिंग के नहीं बनने के कारण हैंडओवर नहीं किया गया है. बिल्डिंग की मौजूदा हालत में हमलोगों को काम करने में हमेशा डर लगा रहता है.
विभाग नहीं दे रहा ध्यान
वहीं, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पीसी सिंह ने कहा कि इस बिल्डिंग की स्थिति को लेकर कई बार अधिकारियों को बताया गया है. लेटर दिया गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग को रिपेयरिंग कराया जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ है.