भागलपुरः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और कत्ल के आरोपी के एनकाउंटर पर भागलपुर के सदर अस्पताल की नर्स और डॉक्टरों ने खुशी जाहिर की है. यहां की महिला डॉक्टरों ने कहा कि एनकाउंटर से एक बेटी को इंसाफ मिला है. अस्पताल की नर्सों का कहना कि इस तरह का इंसाफ पहले से होता तो दुष्कर्म की घटना कम हो गई होती. वहीं, कुछ महिलाओं ने कानून में बदलाव की भी बात कही.
ये भी पढ़ेंः बक्सर से बरामद लाश की अबतक शिनाख्त नहीं, रेप के बाद हत्या का है शक
हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई पर लोगों में खुशी
शुक्रवार की सुबह जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया और समाचार चैनल के माध्यम से लोगों तक पहुंची, पुलिस की कार्रवाई पर शहर के लोगों ने प्रशंसा व्यक्त करना शुरू कर दिया. हैदराबाद पुलिस की जमकर सराहना की गई. सदर अस्पताल की महिला डॉक्टरों ने हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि वहां की पुलिस से बिहार पुलिस को सीखना चाहिए.
महिलाओं ने निकाली जमकर भड़ास
ईटीवी भारत से बातचीत में महिला नर्सों ने महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार पर जमकर भड़ास निकाली तो किसी ने कानून में बदलाव लाने और पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए. बातचीत में कई महिला डॉक्टरों ने कहा कि भागलपुर में जब वह अपने कार्य क्षेत्र के अलावा किसी अन्य काम से बाहर निकलती हैं तो वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं.