भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गोलीबारी हुई है. नवगछिया प्रखंड में अहले सुबह कदवा थाना अंतर्गत बड़वा टोला और मिलन चौक के पास घर में सोए अवस्था में दादा और पोते को गोली मारी गई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतक की पहचान दशरथ राय और उनके पोते कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गई है. यह मामला प्रताप नगर का है.
ये भी पढे़ंः बेगूसराय में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में बार बालाओं के डांस में चली गोली से 10 साल का बच्चा जख्मी
दादा और पोते की गोली मारकर हत्या: शहर के प्रताप नगर में सुबह 1 बजे के करीब गोली चलने की आवाज के बाद आसपास के मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों दादा और पोते को मृत पाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है. एसडीपीओ दिलीप कुमार के साथ नवगछिया अंतर्गत आने वाले सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.
एसपी समेत थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे: परिजनों ने बताया कि आज रविवार की सुबह परिजन दशरथ राय और कृष्ण कुमार को जगाने गए. जहां मृत अवस्था में दादा और पोता को देखकर परिजन बदहवास हो गए. इसके साथ ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जबकि इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सूचना मिलने के बाद भागलपुर एसपी सुशांत कुमार सरोज,नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत दो थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.
पढ़ें-सुपौल में 13 धूर जमीन के विवाद में गोलीबारी, 1 की मौत, 3 घायल
'व्यक्ति का किसी से कोई विवाद नहीं था. सामाजिक, परिवारिक और किसी प्रकार के संपत्ति का विवाद हुआ है. हाईवे होने के कारण देर रात में घटना हुआ है जिसकी जानकारी परिवार को भी नहीं मिली '- सुशांत कुमार सरोज, एसपी