भागलपुर(नवगछिया): गोपालपुर विधानसभा में किसानों के समर्थन में महागबंधन कि ओर से शनिवार को दोपहर 12:30 से 1 बजे तक मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेताओं ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
कई मांगों को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला
बता दें कि महागबंधन के घटक दलों ने किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की सीमा समाप्त करने, बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया है. नवगछिया में इसकी अगुवाई विपक्ष के नेता शैलेश कुमार, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने की.
यह भी पढ़े: मानव श्रृंखला पूरी तरह फेल, जनता और किसानों का नहीं मिला समर्थन- अभिषेक झा
जवानों और किसानों को आपस में लड़वा रही सरकार
इस दौरान विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने कहा कि कृषि कानूनों के जरिए सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है. वहीं, जिला महासचिव संजय मंडल ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए जवानों और किसानों को आपस में लड़वा रही है. उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं के हित के लिए महागठबंधन अपनी पूरी ताकत से सरकार का विरोध करेगा.