मुंगेर: जिले के खड़गपुर हवेली में प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर खड़गपुर झील है. जहां जाने के बाद प्रकृति की सुंदरता की मौजूदगी को महसूस किया जा सकता है. झील के चारों तरफ पहाड़ की हरी-भरी वादियां हैं. इतनी खूबसूरत जगह पर पर्यटक का नहीं आना, खुद में एक सवालिया निशान खड़ा करता है. साथ ही सरकार की तरफ से की जा रही उपेक्षाओं का दर्द बयान करता है.
लोगों को मिलेगा बेहतरीन टूरिस्ट प्वाइंट
यहां पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि खड़गपुर झील को डेवलप करने के बाद सरकार को राजस्व के साथ-साथ एक बेहतरीन टूरिस्ट प्वाइंट भी मिल जाएगा. लेकिन सरकार खड़गपुर झील की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से इक्के-दुक्के टूरिस्ट ही यहां पहुंचते हैं. सुविधाओं के अभाव में भी लोग यहां प्रकृति की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाते हैं. साथ ही झील में वोटिंग का मजा भी उठाते हैं.
झील के आसपास नहीं है सफाई
खड़गपुर झील को जल संसाधन विभाग की ओर से मेंटेन किया जाता है. लेकिन झील के चारों तरफ कोई व्यवस्था नहीं है. आसपास साफ-सफाई नहीं होने की वजह से लोग उसका भरपूर आनंद नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर झील को इस कदर खूबसूरत बना दिया जाए कि लोग इसे टूरिस्ट पॉइंट की तरह देखें.
'सौ से डेढ़ सौ रुपये की होती है कमाई'
हालांकि अभी तक खड़गपुर झील के सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन यहां आने वाले लोगों को ये उम्मीद जरूर रहती है कि कभी न कभी सरकार इसे बेहतर बनाने के लिए योजना जरूर बनाएगी, ताकि इस जगह को एक टूरिस्ट प्वाइंट के तौर पर लोग जानें.
यहां कई सालों से नाव चलाने वाले एक युवक का कहना है कि कम लोगों के आने की वजह से उसे महज सौ से डेढ़ सौ रुपये तक की ही कमाई होती है. जिससे उसका परिवार काफी मुश्किल से चल पाता है. लेकिन टूरिस्ट अगर बढ़ जाएं तो उसकी कमाई भी बढ़ जाएगी और उसके पूरे परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो पाएगा.