ETV Bharat / state

मुंगेर: प्रकृति की सुंदरता से भरे खड़गपुर झील को लेकर सरकार उदासीन, पर्यटन की है असीम संभावनाएं - Government not giving attention to Kharagpur lake

खड़गपुर झील के सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन यहां आने वाले लोगों को ये उम्मीद जरूर रहती है कि कभी न कभी सरकार इसे बेहतर बनाने के लिए योजना जरूर बनाएगी, ताकि इस जगह को एक टूरिस्ट प्वाइंट के तौर पर लोग जानें.

खड़गपुर झील
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:18 AM IST

मुंगेर: जिले के खड़गपुर हवेली में प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर खड़गपुर झील है. जहां जाने के बाद प्रकृति की सुंदरता की मौजूदगी को महसूस किया जा सकता है. झील के चारों तरफ पहाड़ की हरी-भरी वादियां हैं. इतनी खूबसूरत जगह पर पर्यटक का नहीं आना, खुद में एक सवालिया निशान खड़ा करता है. साथ ही सरकार की तरफ से की जा रही उपेक्षाओं का दर्द बयान करता है.

लोगों को मिलेगा बेहतरीन टूरिस्ट प्वाइंट
यहां पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि खड़गपुर झील को डेवलप करने के बाद सरकार को राजस्व के साथ-साथ एक बेहतरीन टूरिस्ट प्वाइंट भी मिल जाएगा. लेकिन सरकार खड़गपुर झील की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से इक्के-दुक्के टूरिस्ट ही यहां पहुंचते हैं. सुविधाओं के अभाव में भी लोग यहां प्रकृति की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाते हैं. साथ ही झील में वोटिंग का मजा भी उठाते हैं.

Kharagpur lake in munger
खड़गपुर झील

झील के आसपास नहीं है सफाई
खड़गपुर झील को जल संसाधन विभाग की ओर से मेंटेन किया जाता है. लेकिन झील के चारों तरफ कोई व्यवस्था नहीं है. आसपास साफ-सफाई नहीं होने की वजह से लोग उसका भरपूर आनंद नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर झील को इस कदर खूबसूरत बना दिया जाए कि लोग इसे टूरिस्ट पॉइंट की तरह देखें.

पेश है रिपोर्ट

'सौ से डेढ़ सौ रुपये की होती है कमाई'
हालांकि अभी तक खड़गपुर झील के सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन यहां आने वाले लोगों को ये उम्मीद जरूर रहती है कि कभी न कभी सरकार इसे बेहतर बनाने के लिए योजना जरूर बनाएगी, ताकि इस जगह को एक टूरिस्ट प्वाइंट के तौर पर लोग जानें.

यहां कई सालों से नाव चलाने वाले एक युवक का कहना है कि कम लोगों के आने की वजह से उसे महज सौ से डेढ़ सौ रुपये तक की ही कमाई होती है. जिससे उसका परिवार काफी मुश्किल से चल पाता है. लेकिन टूरिस्ट अगर बढ़ जाएं तो उसकी कमाई भी बढ़ जाएगी और उसके पूरे परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो पाएगा.

मुंगेर: जिले के खड़गपुर हवेली में प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर खड़गपुर झील है. जहां जाने के बाद प्रकृति की सुंदरता की मौजूदगी को महसूस किया जा सकता है. झील के चारों तरफ पहाड़ की हरी-भरी वादियां हैं. इतनी खूबसूरत जगह पर पर्यटक का नहीं आना, खुद में एक सवालिया निशान खड़ा करता है. साथ ही सरकार की तरफ से की जा रही उपेक्षाओं का दर्द बयान करता है.

लोगों को मिलेगा बेहतरीन टूरिस्ट प्वाइंट
यहां पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि खड़गपुर झील को डेवलप करने के बाद सरकार को राजस्व के साथ-साथ एक बेहतरीन टूरिस्ट प्वाइंट भी मिल जाएगा. लेकिन सरकार खड़गपुर झील की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से इक्के-दुक्के टूरिस्ट ही यहां पहुंचते हैं. सुविधाओं के अभाव में भी लोग यहां प्रकृति की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाते हैं. साथ ही झील में वोटिंग का मजा भी उठाते हैं.

Kharagpur lake in munger
खड़गपुर झील

झील के आसपास नहीं है सफाई
खड़गपुर झील को जल संसाधन विभाग की ओर से मेंटेन किया जाता है. लेकिन झील के चारों तरफ कोई व्यवस्था नहीं है. आसपास साफ-सफाई नहीं होने की वजह से लोग उसका भरपूर आनंद नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर झील को इस कदर खूबसूरत बना दिया जाए कि लोग इसे टूरिस्ट पॉइंट की तरह देखें.

पेश है रिपोर्ट

'सौ से डेढ़ सौ रुपये की होती है कमाई'
हालांकि अभी तक खड़गपुर झील के सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन यहां आने वाले लोगों को ये उम्मीद जरूर रहती है कि कभी न कभी सरकार इसे बेहतर बनाने के लिए योजना जरूर बनाएगी, ताकि इस जगह को एक टूरिस्ट प्वाइंट के तौर पर लोग जानें.

यहां कई सालों से नाव चलाने वाले एक युवक का कहना है कि कम लोगों के आने की वजह से उसे महज सौ से डेढ़ सौ रुपये तक की ही कमाई होती है. जिससे उसका परिवार काफी मुश्किल से चल पाता है. लेकिन टूरिस्ट अगर बढ़ जाएं तो उसकी कमाई भी बढ़ जाएगी और उसके पूरे परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो पाएगा.

Intro:bh_bgp_02_sarkari_upeksha_ka_bhent_chadha_kharagpur_jheel_avbb_7202641

प्रकृति की सुंदरता से भरा खड़गपुर चढ़ा सरकारी उपेक्षा की भेंट ,पर्यटन की है असीम संभावनाएं

बिहार के मुंगेर जिला स्थित हवेली खड़गपुर में प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर खड़गपुर झील भी है जहां पर जाने के बाद प्रकृति की सुंदरता की मौजूदगी को महसूस किया जा सकता है झील के चारों तरफ पहाड़ की हरी भरी वादियां प्रकृति की खूबसूरती का एहसास कराती है साथ ही साथ झील का साफ पानी बिल्कुल चश्मे की तरह साफ है इतनी खूबसूरत जगह पर पर्यटक का नहीं आना खुद में एक सवालिया निशान खड़ा करता है और सरकार की तरफ से की जा रही उपेक्षाओं का दर्द बयां करता है इतनी खूबसूरत पॉइंट को सरकार क्यों नहीं सौंदर्यीकरण से जोड़कर पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित कर रही है खड़गपुर झील जाने के बाद ना जाने कितने अनगिनत सवाल लोगों के जहन में तैरने लगते हैं और सरकार की उपेक्षा को लेकर भारी निराशा होने लगती है ।


Body:खड़गपुर झील को डिवेलप करने के बाद यहां पर पहुंचे पर्यटकों का कहना है की सरकार को राजस्व के साथ-साथ एक बेहतरीन टूरिस्ट पॉइंट भी मिल जाएगा लेकिन सरकार खड़कपुर झील के तरफ किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रही है जिसकी वजह से गाहे-बगाहे इक्के दुक्के टूरिस्ट बस यूं ही पहुंच जाते हैं सुविधाओं के अभाव में भी प्रकृति की खूबसूरती के साथ भरपूर आनंद की अनुभूति करते हैं और झील में वोटिंग कर मजा उठाते हैं , जिस झील को बेहतर बनाकर सरकार राजस्व भी कमा सकती है और साथ ही साथ आसपास रहने वाले लोगों के लिए बड़ा मनोरंजन का केंद्र बन सकता है ऐसे में सरकार की नकारात्मक सोच साफ तौर पर देखी जा सकती है कि आखिर क्यों खड़गपुर झील को डिवेलप नहीं किया जा रहा है ।


Conclusion:खड़गपुर झील जल संसाधन विभाग से मेंटेन किया जाता है लेकिन झील के चारों तरफ कोई व्यवस्था ऐसी नहीं दिखती है जोकि घूमने वाले लोगों के लिए बनाई गई हो ना ही साफ-सफाई का ख्याल रखा जाता है जिसकी वजह से लोग आते हैं उसका भरपूर आनंद नहीं उठा पाते ऐसे में सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर झील को इस कदर खूबसूरत बना दिया जाए ताकि लोग इसे टूरिस्ट पॉइंट की तरह देखें और पहुंचकर झील का आनंद उठाएं हालांकि अभी तक खड़गपुर झील सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन आने वाले लोगों को यह उम्मीद जरूर रहती है कि कभी न कभी सरकार इसे बेहतर बनाने के लिए सौंदर्यीकरण की योजना जरूर बनाएगी ताकि इस जगह को एक टूरिस्ट पॉइंट के तौर पर लोग जाने और पहुंचकर आनंद उठाएं । कई सालों से यहां पर नाव चलाने वाले युवक का कहना है कि कम लोगों के आने की वजह से उसे महज सौ से डेढ़ सौ रुपए तक की ही कमाई होती है जिससे उसका परिवार काफी मुश्किल से चल पाता है लेकिन टूरिस्ट अगर बढ़ जाएं तो उसकी कमाई भी बढ़ जाएगी और उसका पूरा परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो पाएगा ।

वन टू वन टूरिस्ट के साथ एवं नाव चलाने वाले के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.