भागलपुर: जिले की पुलिस कोरोना वायरस की घड़ी में लोगों की मदद के लिए लगातार सामने आ रही है. भागलपुर पुलिस ने एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले के मुख्य मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख चौक-चौराहों पर यात्रियों की सुविधा के लिए शिविर लगाया, जो यात्री लंबी दूरी तय कर अपने घर जा रहे हैं. उन्हें पुलिस ग्लूकोज, पानी और बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध करा रही है.
यात्रियों के लिए ग्लूकोज पानी की व्यवस्था
एसएसपी आशीष भारती ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोरोना वायरस की विपदा की घड़ी में भागलपुर पुलिस लगातार लोगों की मदद कर रही है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडॉउन लगाया गया है. जिस कारण कई लोग पैदल लंबी दूरी यात्रा कर रहे हैं. वहीं, कई बार उन यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाती है. इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए जिले भर के मुख्य मार्गों के प्रमुख चौक-चौराहों पर यात्रियों के लिए ग्लूकोज पानी की व्यवस्था की गई है.
गुरहट्टा चौक पर लगाया गया शिविर
भागलपुर शहर के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज चौक, मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के लोहिया पुल पर और गुरहट्टा चौक पर शिविर लगाया गया है. गर्मी से राहत दिलाने के लिए शिविर में पंखा लगाया गया है. बैठने के लिए कुर्सी और कारपेट लगाया गया है.