भागलपुर: बिहार के भागलपुर के तीन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल (girl won gold madel in national power lifting competition) सहित अलग-अलग पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है. यह प्रतियोगिता हरियाणा के फरीदाबाद (Power lifting competition in Faridabad Haryana) में चल रहा है. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें भागलपुर के कई खिलाड़ी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- बिहार स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विकास ने जीता गोल्ड, सारण DM ने दी बधाई
इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल: राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भागलपुर के 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल लहित कई अन्य मेडल जीता. इस प्रतियोगिता में अनु प्रिया ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में भागीदारी करते हुए बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीतकर जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया है. इसके अलावा भागलपुर के ही रवि शंकर ने 100 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए डेड लिफ्ट में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. साथ ही अजीत राणा ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल प्राप्त किया.
खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत: राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन कर वापस लौटे सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. तीनों खिलाड़ियों के स्वागत में पहुंचे युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संजय साह,अभिनंदन यादव, आशीष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स से मेडल जीतकर बिहार लौटे शैलेश, स्वागत के लिए नहीं पहुंचे फेडरेशन के सदस्य