भागलपुरः जिले के ईशाकचक थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर 22 वर्षीय युवती ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी. उसकी मां घर पहुंच कर दरवाजा खुलवाना चाही, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी.
उसके बाद आसपास लोग दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किए. तो युवती दुपट्टे के सहारे पंखे से झुल रही थी. लोगों ने उसे नीचे उतारा, तबतक उसकी सांस चल रही थी. आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मूल रूप से बांका की रहने वाली थी मृतिका
मृतिका ईशाकचक थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के पास किराए के मकान में रहने वाले लक्ष्मी नारायण भगत भगत की बेटे छाया कुमारी बताई जा रही है. लक्ष्मी नारायण भगत मूल रूप से बांका जिला के अमरपुर के भदोरिया गांव के रहने वाले हैं. वह दर सालों से परिवार के साथ भागलपुर में रह रहे हैं.
आर्थिक तंगी से गुजर रहा है परिवार
बताया जा रहा है कि युवती घर के आर्थिक तंगी को लेकर परेशान रहती थी. अपनी शादी को लेकर घर के लोगों की चिंता वह बर्दाश्त नहीं कर सकी. इसी हताशा में उसने फांसी लगाकर जान दे दी. बता दें कि उसके पिता घूम-घूमकर मिठाई बेचते हैं, उससे जो कमाई होती है, उसी से घर चलता है. उधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.