भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में गंगा का जलस्तर (Ganga Water Level) उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव प्रभावित हैं. वहीं, एक दूसरे जिलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भागलपुर मुंगेर सड़क मार्ग बंद हो गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने शाहकुंड अमरपुर के रास्ते भागलपुर जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: घरों में बह रहा 10 फीट पानी, फिर भी जान जोखिम में डालकर डटे हैं बाढ़ पीड़ित
16 जगहों पर जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन शुरू किया गया है. वहीं, निचले इलाके में फंसे लोगों से अपील की गई है कि ऊंची जगहों पर शरण लें. मोतिचक कल्याणपुर दियारा मध्य विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण बाढ़ पीड़ितों ने दूसरी मंजिल पर शरण ले रखी है.
बाढ़ के पानी में डूबने से गनगनिया में 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा घर में खेल रहा था, घर के पास खेलते-खेलते गहरे पानी में गिर गया. स्थानीय लोगों और परिजनों ने शव को बाहार निकाला.
ये भी पढ़ें- मवेशियों के साथ पलायन कर रहे बाढ़ पीड़ित, सड़कों पर रहने को मजबूर लोग
वहीं, दूसरी घटना तिलकपुर की है जहां यादव टोला में आदमपुर गांव निवासी 17 वर्षीय नेहा कुमारी की मौत हो गई. वो अपने तिलकपुर निवासी फंटुस यादव के यहां 10 दिन पहले आई थी. अचानक पैर फिसल जाने से वो गहरे पानी में डूब गई. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद करीब 45 मिनट के बाद शव को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी
बता दें कि जल संसाधन विभाग के अनुसार भागलपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर रविवार तक 34.79 मीटर तक पहुंचाने का अनुमान है. 2016 में आयी भयावह बाढ़ का रिकार्ड इस बार टूट सकता है. 2016 में गंगा नदी का जलस्तर 34.72 मीटर तक पहुंच गया था. बाढ़ की स्थिति को लेकर अगले 2 दिनों तक भागलपुर के लिए काफी अहम माना जा रहा है.