भागलपुर: जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड बहियार में जमीन विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. गोली चलने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर एक की हालत नाजुक है, जबकि तीन की हालत में सुधार है.
घटना सुबह 12 बजे की बताई जा रही है, जमीन विवाद के बाद करीब 50 राउंड से अधिक गोली चली है. वहां पहुंचने के लिए पुलिस को एक मात्र साधन नाव का सहारा लेना पड़ा. शाम करीब 4 बजे पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, इस्माइलपुर के रहने वाले चंद्रकिशोर यादव अपने तीन बेटे सुमन यादव, कारेलाल यादव और राकेश यादव को लेकर कमलाकुंड बहियार स्थित अपने मकई के खेत में काम करने गया था. इसी दौरान दूसरे पक्ष का सागर यादव अपने अन्य लोगों के साथ आ पहुंचा और उस जमीन को विवादित बताते हुए जमीन को खाली करने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा जिसके बाद एक पक्ष के सागर यादव ने दूसरे पक्ष के चंद्रकिशोर यादव के ऊपर गोली चला दी. फायरिंग में चंद्र किशोर यादव और उसके तीनों बेटे घायल हो गए.
चंद्र किशोर यादव का भाई धीरन यादव ने बताया कि आज सुबह चंद्र किशोर यादव अपने तीन बेटे के साथ कमलाकुंड बहिमार में अपने खेत जिसमें मकई और सरसों लगा हुआ है उसको देखने के लिए गया था. उन्होंने कहा कि जमीन विवाद को लेकर पहले भी मेरे एक भाई अजय यादव की हत्या उन लोगों ने कर दी है और यह फिर से दोबारा गोलीबारी की है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है ,घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा हुआ है.