ETV Bharat / state

भागलपुर में प्रतिबंधित जंगली पशु का शिकार करते 4 शिकारी वन्य विभाग के चढ़े हत्थे - भागलपुर का अपराध समाचार

भागलपुर जिले के नवगछिया में प्रतिबंधित वन्यजीवों का शिकार करते हुए 4 शिकारियों को पकड़ा गया है. वन विभाग ने सभी के पास से शिकार के हथियार भी बरामद किए हैं

जंगली पशु का शिकार करते 4 शिकारी वन्य विभाग के चढ़े हत्थे
जंगली पशु का शिकार करते 4 शिकारी वन्य विभाग के चढ़े हत्थे
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:56 AM IST

भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा स्टेट बैंक के पास 14 नंबर रोड के किनारे चार शिकारियों की सूचना वन्य कर्मियों को मिली थी. उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि यह लोग सभी प्रतिबंधित जानवर का शिकार कर रहे हैं. मौके पर सूचना मिलते ही नवगछिया रेंज ऑफिसर पृथ्वीनाथ सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे वहां उन सभी को देखते ही शिकारी वहां से भागने लगे.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर की बीबी से अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी गयी गोली, दोनों के बीच 1 हजार से ज्यादा कॉल, देर रात होती थी बातचीत

बता दें कि मौके पर पहुंचने के बाद वहां लोगों ने बताया कि ये चारों शिकारियों ने लोमड़ी का शिकार किया है. वहीं उन ग्रामीणों के विरोध करने पर एवं अन्य कर्मियों को आता देख वहां से भागते बने तभी रेंज ऑफिसर पृथ्वीनाथ सिंह ने सभी को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पकड़ा और पूछताछ में सभी चारों शिकारियों ने (Four Arrested In Navgachiya) कबूला कि हमने लोमड़ी को मारा है. यह शिकार हमने शौकिया तौर पर किया है. वहीं मौके पर शिकारी के पास से तीर, भाला समेत अन्य शिकार के हथियार बरामद किए गये हैं.

देखें वीडियो

वहीं शिकार के स्थल पर ही मृत लोमड़ी का शव पाया गया. लोमड़ी के शव को रेंज ऑफिसर ने अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं चारों को गिरफ्तार कर नवगछिया थाने में केस दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपियों को नवगछिया न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया और न्यायालय ने चारों आरोपियों को जेल भेजा दिया.

यह भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

चारों आरोपियों की पहचान कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बोरा निवासी चिमरन मरांडी, मनोज मरांडी, राजेंद्र मरांडी वही इस संबंध में वंरक्षी अमन कुमार शुभम कुमार उत्तम कुमार के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. नवगछिया फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पृथ्वीनाथ सिंह ने बताया कि वन जीव का शिकार वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट 1972 के तहत प्रतिबंधित है. वन्य जीवों का शिकार ना करने का आग्रह किया वरना दंड के भागी बन सकते हैं.

भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा स्टेट बैंक के पास 14 नंबर रोड के किनारे चार शिकारियों की सूचना वन्य कर्मियों को मिली थी. उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि यह लोग सभी प्रतिबंधित जानवर का शिकार कर रहे हैं. मौके पर सूचना मिलते ही नवगछिया रेंज ऑफिसर पृथ्वीनाथ सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे वहां उन सभी को देखते ही शिकारी वहां से भागने लगे.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर की बीबी से अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी गयी गोली, दोनों के बीच 1 हजार से ज्यादा कॉल, देर रात होती थी बातचीत

बता दें कि मौके पर पहुंचने के बाद वहां लोगों ने बताया कि ये चारों शिकारियों ने लोमड़ी का शिकार किया है. वहीं उन ग्रामीणों के विरोध करने पर एवं अन्य कर्मियों को आता देख वहां से भागते बने तभी रेंज ऑफिसर पृथ्वीनाथ सिंह ने सभी को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पकड़ा और पूछताछ में सभी चारों शिकारियों ने (Four Arrested In Navgachiya) कबूला कि हमने लोमड़ी को मारा है. यह शिकार हमने शौकिया तौर पर किया है. वहीं मौके पर शिकारी के पास से तीर, भाला समेत अन्य शिकार के हथियार बरामद किए गये हैं.

देखें वीडियो

वहीं शिकार के स्थल पर ही मृत लोमड़ी का शव पाया गया. लोमड़ी के शव को रेंज ऑफिसर ने अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं चारों को गिरफ्तार कर नवगछिया थाने में केस दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपियों को नवगछिया न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया और न्यायालय ने चारों आरोपियों को जेल भेजा दिया.

यह भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

चारों आरोपियों की पहचान कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बोरा निवासी चिमरन मरांडी, मनोज मरांडी, राजेंद्र मरांडी वही इस संबंध में वंरक्षी अमन कुमार शुभम कुमार उत्तम कुमार के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. नवगछिया फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पृथ्वीनाथ सिंह ने बताया कि वन जीव का शिकार वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट 1972 के तहत प्रतिबंधित है. वन्य जीवों का शिकार ना करने का आग्रह किया वरना दंड के भागी बन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.