भागलपुरः जिला के खरीक दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने मुख्य मार्ग से गौरीपुर महाविद्यालय तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. सड़क का शिलान्यास फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया.
बरसात में होती है परेशानी
इस पर गौरीपुर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सड़क बन जाने के बाद छात्र-छात्रों को महाविद्यालय आने में परेशानी नहीं होगी. बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर पानी जम जाने आने-जाने में भारी परेशानी होती है.
15 सालों से थे प्रयासरत
पूर्व प्राचार्य ने कहा कि वे इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले 15 सालों से प्रयासरत थे. लेकिन कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते थे. जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी को छात्रों की परेशानी पती चली तो उन्होंने पहल की. इसका नतीजा यह हुआ कि आज सड़क का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि जल्द ही सड़क बनकर तैयार हो जाएगा. महाविद्यालय खुलने के बाद छात्र आएंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी.