भागलपुर: बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर भागलपुर के सुल्तानगंज में फिल्म सिटी का शिलान्यास किया गया. इस बात की जानकारी भागलपुरमें पूर्व सांसद सह भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार ने दी.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09:55:36:1596471936_br-bgp-05-sushantsinghkolekarpc2020-visusl-byte-pkg-bh10034_03082020212312_0308f_02846_622.jpg)
बॉलीवुड के कब्जे में मुंबई पुलिस
पूर्व सांसद ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनके चाहने वालों की देश में कमी नहीं है. उनको सच्ची श्रद्धांजलि और उनके सपने को पूरा करने के लिए आज फिल्म सिटी का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस बॉलीवुड के कब्जे में है. इसलिए मुंबई पुलिस बॉलीवुड के लिए ही काम करता है.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09:55:35:1596471935_br-bgp-05-sushantsinghkolekarpc2020-visusl-byte-pkg-bh10034_03082020212312_0308f_02846_897.jpg)
सीबीआई जांच की मांग
अरुण कुमार ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके पिता लगातार सीबीआई जांच की मांग को लेकर बिहार सरकार से गुहार लगा रहे थे. लेकिन उस समय कुछ नहीं किया. जब अब मामला पब्लिक डोमेन में आ गया है और पूरे देश में चर्चा है, तब जाकर बिहार सरकार की नींद खुली है.
युवाओं को मिलेगा रोजगार
अरुण कुमार ने कहा कि आज सुल्तानगंज में बिहार के पहले फिल्म सिटी का शिलान्यास किया गया है. सुशांत सिंह राजपूत के सपने को पूरा करने का एक प्रयास है. इस फिल्म सिटी के माध्यम से बिहार के क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही हजारों युवा को रोजगार भी मिलेगा और सम्मान भी. इस मौके पर बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, रोशन सिंह राठौर, जागो हिंदुस्तान पार्टी के अध्यक्ष विद्या मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.