भागलपुरः बिहार के भागलपुर के पूर्व सैनिक नरेश यादव का प्रयागराज में निधन (Former soldier Naresh Yadav) हो गया. शनिवार को नरेश यादव का पार्थिव शरीर भागलपुर पहुंचा, जहां सेना के जवानों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की आंखे नम हो गई.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: पूर्व सैनिकों ने निकाला शहीदों के सम्मान में जुलूस, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बलाहा गांव के रहने वाले थे नरेश यादवः नरेश यादव जिले के नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरव पंचायत के बलाहा गांव के रहने वाले थे. नरेश यादव सेना में लांस नायक हवलदार के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं. वर्तमान में वे प्रयागराज में DSC के पद पर कार्यरत थे. परिजनों के अनुसार कुछ दिनों पहले वे छत से गिर गए थे, जिस कारण जख्मी हो गए थे. प्रयागराज में उनका इलाज चल रहा था, वहीं इलाज के दौरान निधन हो गया.
गंगा घाट पर अंतिम संस्कारः शनिवार को पूर्व सैनिक का पार्थिव शरीर बलाहा गांव पहुंचा. इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया. अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. सभी लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी. बता दें कि बलाहा निवासी नरेश यादव स्व बिष्णुदेव प्रसाद यादव के पुत्र थे. नरेश यादव के पुत्र सुमित सिल्लू ने बताया कि गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
"पिता जी सेना में लांस नायक हवलदार के पद से रिटायर्ड हो चुके थे. रिटायर्ड होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में DSC के पद पर कार्यरत थे. झाड़ू लगाने के दौरान छत से गिरकर घायल गए थे. प्रयागराज में इलाज के दौरान निधन हो गया. आज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है." -सुमित सिल्लू, पूर्व सैनिक का पुत्र