भागलपुर: माह-ए-रमजान के शुरू होने और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए भागलपुर के सीनियर एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में शहरभर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई. वहीं, मुस्लमान भाइयों से सामुहिक इफ्तार और नमाज अदा नहीं करने की अपील की गई.
बता दें कि फ्लैग मार्च के दौरान सड़क पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को घर भेजा गया और बाजार में खरीदारी करने वालों को चेहरे पर मास्क लगाने की भी अपील की गई. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी गई. वहीं, बिना अनुमति के वाहन का परिचालन नहीं करने की भी अपील की गई. प्रतिबंध के बावजूद कुछ दुकान खुले हुए थे. जिसे मार्च कर रही पुलिस ने बंद करवाई और सख्त चेतावनी दी.
लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ आज फ्लैग मार्च निकाला गया है. इसका उद्देश्य लॉकडाउन का पालन कराना है और सील किए गए इलाके के लोगों में जागरूकता लाना है. वहीं, पुलिस लॉकडाउन को पालन करवाने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के ऊपर कार्रवाई कर रही है.
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए मिला दो कंपनी बीएमपी
इसके अलावे उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले में बीएमपी का दो कंपनी का मिला है. जिसे सील किए गए इलाके में तैनात कर दिया गया है. इस मौके पर एसएसपी ने लोगों से कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.
सैकड़ों पुलिस के जवान हुए फ्लैग मार्च में शामिल
यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर कर सील किए गए दो एरिया सहित शहर भर में भ्रमण कर पुलिस लाइन में समाप्त हुई. इस फ्लैग मार्च में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सीटी डीएसपी राजवंश सिंह, ट्रैफिक डीएसपी, ट्रेनी डीएसपी सहित शहर के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष सहित सैकड़ों पुलिस के जवान शामिल हुए.