भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के नया टोला मिर्जापुर में जमीन विवाद में संदीप कुमार मंडल को उसके पड़ोस के रहने वाले आशीष यादव ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
मवेशी रखने को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि दो साल पहले संदीप कुमार के पिता गोरेलाल मंडल से गांव के रहने वाले विवेकानंद मंडल, आशीष मंडल और चंदन यादव से जमीनी विवाद चल रहा है. 2 साल पहले गोरेलाल के घर के बगल में गौहाल में विवेकानंद मंडल ने अपनी मवेशी रखने के लिए आग लगा दी थी. इस वजह से उस दौरान विवाद भी हुआ था.
खेलने के दौरान हुई लड़ाई
घटना के बाद गोरेलाल मंडल ने जान से मार देने की धमकी दी थी. 4 दिन पहले गोरेलाल का बेटा संदीप अपने मित्र के साथ चंपानगर मैदान में खेल रहा था. खेल के दौरान विवेकानंद मंडल के बेटे से संदीप के मित्र विकास कुमार से लड़ाई हो गई.
तब संदीप ने बीच-बचाव कर मामला को शांत किया था. लेकिन उसी दिन विवेकानंद मंडल, आशीष यादव, चंदन मंडल और प्रकाश मंडल ने 5 दिन के अंदर गोली मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद मौका मिलते ही रविवार की रात गोली मार दी.
जान से मारने की धमकी
अस्पताल में घायल भर्ती संदीप कुमार मंडल ने बताया कि 2 साल पहले विवेकानंद मंडल और मेरे घर वालों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. गोरेलाल मंडल ने मेरे घर के बगल में गौहाल में आग लगा दी थी. विवेकानंद मंडल अपनी मवेशी वहां रखना चाहते थे. लेकिन हम लोग उसका विरोध कर रहे थे. जिस बात को लेकर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
घटना के बाद नाथनगर थाना पुलिस ने घायल संदीप से भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बयान लिया है. बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.