ETV Bharat / state

भागलपुर: दो पक्षों के बीच विवाद में कई राउंड फायरिंग, गांव में दहशत का माहौल

जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग होने लगी.

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 9:59 AM IST

भागलपुर में गोलीबारी

भागलपुर: जिले के पचकठिया गांव में ओल की सब्जी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि कई राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी भी की गई. इसमें तकरीबन दस लोग घायल हुए हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी का इलाज जारी है. गांववालों में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं.

मामला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया स्थित गंगा प्रसाद, पचकठिया गांव का है. जहां ओल की सब्जी उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई. जानकारी के मुताबिक इनके बीच जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. गुरुवार को बात ने तूल पकड़ लिया और यह घटना हुई. दोनों पक्षों की ओर से गोलियां, पत्थर समेत लाठी-डंडे चले.

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
वर्चस्व दिखाने के लिए दोनों ओर से लगभग 10 राउंड हवाई फायरिंग की गई. लगभग 15 मिनट तक फायरिंग चलती रही. हालांकि, गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला शांत कराया. फिलहाल, एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत की है और 14 लोगों को नामजद बनाया है.

भागलपुर: जिले के पचकठिया गांव में ओल की सब्जी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि कई राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी भी की गई. इसमें तकरीबन दस लोग घायल हुए हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी का इलाज जारी है. गांववालों में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं.

मामला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया स्थित गंगा प्रसाद, पचकठिया गांव का है. जहां ओल की सब्जी उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई. जानकारी के मुताबिक इनके बीच जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. गुरुवार को बात ने तूल पकड़ लिया और यह घटना हुई. दोनों पक्षों की ओर से गोलियां, पत्थर समेत लाठी-डंडे चले.

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
वर्चस्व दिखाने के लिए दोनों ओर से लगभग 10 राउंड हवाई फायरिंग की गई. लगभग 15 मिनट तक फायरिंग चलती रही. हालांकि, गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला शांत कराया. फिलहाल, एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत की है और 14 लोगों को नामजद बनाया है.

Intro:bh_bgp_01_sabji_ukhadne_ke_vivad_me_do_guton_me_pathraw_avbb_

ओल की सब्जी उखाड़नेई को लेकर दो गुटों में विवाद पथराव


भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया स्थित गंगा प्रसाद, पचकठिया गांव में गुरुवार सुबह पांच बजे ओल सब्जी उखाड़ने व पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी की घटना हुई। जिसमे दोनों पक्षों से बच्चे, बड़े मिलाकर करीब दस लोग घायल हो गए। दोनों पक्षो की ओर सेे जमकर लाठियां चलाई गयी। इसके अलावा वर्चस्व दिखाने में दोनों पक्षों की ओर से करीब दस राउंड से ज्यादा हवाई फायरिंग की गई। जिस कदर फायरिंग हुई उसमे करीब 15 मिनट तक लोग डर में मारे अपने घरों में सहमे रहे।हालांकि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ घटना से पुलिस ने भी इंकार किया है। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की सूचना पर ही बल भतोड़िया गयी थी लेकिन एक भी खोखा मौके से बरामद नही हुआ। Body:हालांकि दोनों पक्षों से केस करने थाना पहुंचे लोगों ने एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया। मौके से मारपीट कर रहे दोनों पक्षों को पुलिस ने अलग किया और लिखित शिकायत देने की बात कहकर मामला को शांत कराया और दोनों पक्षों से घायल हुए करीब दस लोगों को नाथनगर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। एक पक्ष से बुगली यादव, सेवक यादव, अरविंद यादव, शोभन यादव, अमन कुमार, शंकर यादव और दूसरे पक्ष से आरती कुमारी, प्रदीप यादव और जागो देवी शामिल हैं। सभी घायल इलाज कराकर अपने घर चले गए। मामले में एक पक्ष से शोभन यादव की लिखित शिकायत पर 14 नामजद आरोपी के खिलाफ मारपीट, पत्थरबाजी का मामला दर्ज कराया है। जिसमें सदानंद यादव, गरभू यादव, दयानंद यादव, कुलदीप यादव, प्रदीप यादव, ज्योतिष यादव, राजकुमार, राहुल, बिट्टू, धर्मेंद्र, रामरूप, रामकली, लालमुनि आदि को नामजद किया गया है। दिए आवेदन में शोभन ने इस बात का उल्लेख किया है  कि उपरोक्त सभी आरोपी अपने साथियों के साथ अचानक हमारे घर लाठी डंडे लेकर आ धमके और ताबड़तोड़ पत्थरबाजी करने लगे। विरोध करने पर गालीगलौज व हमारे साथ मारपीट किया। आरोपियों ने उनके माल मवेशियों को भी लाठी डंडे से पिट दिया। इसके अलावे हवाई फायरिंग कर दहसत फैला दी। घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। सुबह पांच बजे के करीब आरोपी पक्ष के लोग विवादित जमीन पर ओल सब्जी उखाड़ने पहुंचे थे। विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई। बीते बुधवार की रात को भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए थे। सुबह मारपीट के क्रम में ही पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। Conclusion:वहीं दूसरे पक्ष से घायल प्रदीप यादव ने बताया कि शोभन यादव के घर से सटे उनकी जमीन से उनके बच्चे बुधवार की दोपहर ओल उखाड़ रहे थे। इसपर पहले पक्ष के लोगों ने ओल उखाड़ने से मना करते हुए गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर वेलोग मारपीट करने लगे और हमारे पत्थरबाजी करते हुए हमारे घर के नए छप्पर(छत) को चकनाचूर कर दिया। गुरुवार सुबह दुबारा गालीगलौज शुरू हो गया। विरोध करने पर लाठी डंडे से उनलोगों के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग भी किया। एक पक्ष से शोभन यादव ने 14 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।अभी दूसरे पक्ष की ओर से  लिखित शिकायत नहीं मिली है। 

बाइट:गौरी देवी ,पीड़ित पक्ष
बाइट:क्रान्ति कुमार यादव ,पीड़ित पक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.