भागलपुर: जिले के पचकठिया गांव में ओल की सब्जी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि कई राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी भी की गई. इसमें तकरीबन दस लोग घायल हुए हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी का इलाज जारी है. गांववालों में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं.
मामला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया स्थित गंगा प्रसाद, पचकठिया गांव का है. जहां ओल की सब्जी उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई. जानकारी के मुताबिक इनके बीच जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. गुरुवार को बात ने तूल पकड़ लिया और यह घटना हुई. दोनों पक्षों की ओर से गोलियां, पत्थर समेत लाठी-डंडे चले.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
वर्चस्व दिखाने के लिए दोनों ओर से लगभग 10 राउंड हवाई फायरिंग की गई. लगभग 15 मिनट तक फायरिंग चलती रही. हालांकि, गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला शांत कराया. फिलहाल, एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत की है और 14 लोगों को नामजद बनाया है.