भागलपुर: राजेंद्र नगर से चल कर बांका जाने वाली बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में शार्ट सर्किट से आग लग गई. गनीमत यह रही कि नाथनगर स्टेशन पास करने के दौरान स्टेशन मास्टर ने देख लिया और ट्रेन को रोककर आग पर काबू पाया जा सका.
बताया गया है कि इंजन से पांचवीं बोगी में धुआं उठा. जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. हालांकि ट्रेन को रोककर पहले आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग लगने के कारणों के बारे में यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में बने बिजली के किट में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
स्टेशन मास्टर ने क्या कहा
नाथनगर के स्टेशन मास्टर संजीव कुमार भगत ने बताया कि ट्रेन में मौजूद गार्ड को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद गार्ड ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई. जिसके बाद फायर एक्सटिंगविशर की मदद से आग पर लगभग आधे घंटे में काबू पा लिया गया.