भागलपुर: 33वें राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार को भागलपुर इंडोर स्टेडियम में खेला गया. पहला मुकाबला बालक वर्ग के एकल में उत्तराखंड के अंश नेगी और मणिपुर के मैटिक रोहे थियाम के बीच खेला गया. वहीं महिला वर्ग एकल मुकाबला में आंध्र प्रदेश की नाव्या कंदरी और हरियाणा की उन्नति हुड्डा के बीच खेला गया. मुकाबले में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए नाव्या कंदरी ने उन्नति हुड्डा को हराया.
आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड की जोड़ी को हराया
बालिका वर्ग के फाइनल में आंध्रप्रदेश की नाव्या कंदरी और तेलंगाना की श्रियांशी वेलीशेट्टी की जोड़ी के साथ तेलंगाना की रक्षिताश्री और रिसिका के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें नाव्या कंदरी और श्रियांशी ने जीत दर्ज की. वहीं बालक वर्ग के डबल में उत्तराखंड के अंश नेगी और सिद्धार्थ रावत की जोड़ी का मुकाबला आंध्रप्रदेश के भार्गव राम और विश्वतेज के बीच खेला गया. सीधे सेट में आंध्र प्रदेश की जोड़ी ने उत्तराखंड की जोड़ी को हराया.
मणिपुर के चित्तरंजन शर्मा रहे मुख्य रेफरी
मैच का संचालन बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नियुक्त मुख्य रैफरी के भूमिका में मणिपुर के चित्तरंजन शर्मा ने किया. जबकि पारिजात नाटू डिप्टी रेफरी और मैच कंट्रोलर परवीर राज रहे. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अजीत कुमार, यूपी के करण श्रीवास्तव और मयंक श्रीवास्तव, पश्चिम बंगाल के देवव्रत पाल और सिक्किम की करमाला अंपायर की भूमिका में रहे.
अजीत शर्मा ने सभी विजेता को किया पुरस्कृत
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक अजीत शर्मा शामिल हुए. जिन्होंने जीते हुए प्रतिभागी को ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खेल भागलपुर में आयोजित हुआ है. इससे भागलपुर में बैडमिंटन खेल के लिए माहौल बनेगा और यहां के बच्चे इस खेल से जुड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भागलपुर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि भागलपुर में बैडमिंटन के लिए 3 कोर्ट ही है. जो छोटा है. इसको लेकर सीएम से बात करेंगे और यहां पर मल्टीपल खेलों के लिए स्टेडियम बनाने का आग्रह करेंगे.