ETV Bharat / state

नवगछिया में किसान हत्याकांडः एसपी बोले..'जाति पूछकर किसान की हत्या की बात झूठी' - भागलपुर में किसान की हत्या

नवगछिया में किसान की हत्या (Farmer murder in Nawagachia) पीट-पीटकर कर दी गई थी. इस मामले एक खबर सामने आई थी कि अपराधी ने पहले किसान का नाम और जाति पूछा फिर हत्या कर दी. मामले की जांच करने पहुंचे नवगछिया एसपी ने यह बात झूठी है, ऐसा कुछ नहीं हुआ था. उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ था. पढ़ें पूरी खबर..

नवगछिया में किसान हत्याकांड
नवगछिया में किसान हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:27 PM IST

नवगछिया में किसान हत्याकांड की जांच को पहुंचे एसपी

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में किसान की हत्या (Farmer murder in Bhagalpur) बीते गुरुवार को कर दी गई थी. इस मामले में खबर ये आई थी कि अपराधियों ने पहले किसान से उसकी जाति पूछी, फिर उसकी पिटाई कर दी. मामले की जांच करने पहुंचे नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस बात को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. कुख्यात बदमाश कन्हैया की घोड़ी के पैर में चोट लगी थी. इसके लिए उसने नाव पर बैठे किसान सुनील सिंह से गमछा मांगा. नहीं देने पर बहसबाजी हुई और इस घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ेंः पवन के शहर में बवाल करेंगे खेसारी! कहा- 'धमाका होई आरा में'

एसपी ने घटनास्थल से लिया ब्लड सैंपलः नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सोनवर्षा के पटपारा दियारा में उस जगह पर पहुंचे जहां कुख्यात कन्हैया चौधरी ने जमालदीपुर के किसान सुनील सिंह उर्फ सुन्नी को पीटकर कर अधमरा कर दिया था. एसपी एसके सरोज करीब एक घंटा दियारे में रुके और बासा मालिक से जानकारी ली. जहां पर किसान को पीटा गया था. वहां से ब्लड का सेंपल भी लिया. साथ ही बांस के डंडे को भी जब्त किया गया.

कन्हैया पुलिस की पकड़ से दूरः अपराधी ने अपनी घोड़ी नवगछिया एसपी ने बताया कुछ अखबारों में खबर छपी की नाम व जाति पूछकर किसान की हत्या की गई है. ऐसा कुछ नहीं हुआ था है. घोड़ी के पैर से खून बह रहा था तो अपराधी कन्हैया ने पट्टी बांधने के लिए किसान से गमछी मांगा. किसान ने इंकार कर दिया तो दोनों में विवाद हो गया. अपराधी कन्हैया चौधरी के साथ एक और लड़का था. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी मनोज चौधरी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. कन्हैया फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

"कुछ अखबारों में खबर छपी की नाम व जाति पूछकर किसान की हत्या की गई है. ऐसा कुछ नहीं हुआ था है. घोड़ी के पैर से खून बह रहा था तो अपराधी कन्हैया ने पट्टी बांधने के लिए किसान से गमछी मांगा. किसान ने इंकार कर दिया तो दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद किसान की हत्या को अंजाम दिया गया" - सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया

कुख्यात कन्हैया का पिता गिरफ्तारः बिहपुर के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के जमालदीपुर निवासी पूर्व जिला परिषद के छोटे भाई सुनील सिंह हत्याकांड में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने गुरुवार की रात एक नामजद आरोपी को दबोच लिया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी कुख्यात कन्हैया चौधरी का पिता मनोज चौधरी है. मृतक किसान सुनील सिंह की पत्नी रीता देवी उर्फ नमिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें सोनवर्षा के कुख्यात कन्हैया चौधरी, मनोज चौधरी और तीन अज्ञात को नामजद किया है.

बेटी की शादी में लिया कर्ज भी नहीं उतार सका था सुनीलः उधर मृतक किसान सुनील सिंह के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी रीता उर्फ नमिता ,पुत्री प्रिया व चांदनी का रो -रो कर बुरा हाल है. मां व बेटी रोते - रोते कह रही थी कैसे चलेगा घर. पिता ने कर्ज लेकर खेती किया था.अब कर्ज कैसे चुकाएंगे. परिजनों ने बताया कि अपनी लड़की चांदनी का विवाह कुछ माह पहले किया था. उसका भी कुछ उधार बांकी है.कैसे घर चलेगा. मेरे पापा बहुत ही सीधे थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. कन्हैया ने मार दिया. हमलोग कैसे रहेंगे हो बाबू.

मृतक की पुत्री की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे बिहपुर थानाध्यक्षः बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक किसान सुनील सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी कक्षा सात में पढ़ती है. उसके दसवीं तक पढ़ाई का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया. क्योंकि परिवार सुनील सिंह की कमाई से चलता था. अब परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या आ गई.

नवगछिया में किसान हत्याकांड की जांच को पहुंचे एसपी

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में किसान की हत्या (Farmer murder in Bhagalpur) बीते गुरुवार को कर दी गई थी. इस मामले में खबर ये आई थी कि अपराधियों ने पहले किसान से उसकी जाति पूछी, फिर उसकी पिटाई कर दी. मामले की जांच करने पहुंचे नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस बात को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. कुख्यात बदमाश कन्हैया की घोड़ी के पैर में चोट लगी थी. इसके लिए उसने नाव पर बैठे किसान सुनील सिंह से गमछा मांगा. नहीं देने पर बहसबाजी हुई और इस घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ेंः पवन के शहर में बवाल करेंगे खेसारी! कहा- 'धमाका होई आरा में'

एसपी ने घटनास्थल से लिया ब्लड सैंपलः नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सोनवर्षा के पटपारा दियारा में उस जगह पर पहुंचे जहां कुख्यात कन्हैया चौधरी ने जमालदीपुर के किसान सुनील सिंह उर्फ सुन्नी को पीटकर कर अधमरा कर दिया था. एसपी एसके सरोज करीब एक घंटा दियारे में रुके और बासा मालिक से जानकारी ली. जहां पर किसान को पीटा गया था. वहां से ब्लड का सेंपल भी लिया. साथ ही बांस के डंडे को भी जब्त किया गया.

कन्हैया पुलिस की पकड़ से दूरः अपराधी ने अपनी घोड़ी नवगछिया एसपी ने बताया कुछ अखबारों में खबर छपी की नाम व जाति पूछकर किसान की हत्या की गई है. ऐसा कुछ नहीं हुआ था है. घोड़ी के पैर से खून बह रहा था तो अपराधी कन्हैया ने पट्टी बांधने के लिए किसान से गमछी मांगा. किसान ने इंकार कर दिया तो दोनों में विवाद हो गया. अपराधी कन्हैया चौधरी के साथ एक और लड़का था. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी मनोज चौधरी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. कन्हैया फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

"कुछ अखबारों में खबर छपी की नाम व जाति पूछकर किसान की हत्या की गई है. ऐसा कुछ नहीं हुआ था है. घोड़ी के पैर से खून बह रहा था तो अपराधी कन्हैया ने पट्टी बांधने के लिए किसान से गमछी मांगा. किसान ने इंकार कर दिया तो दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद किसान की हत्या को अंजाम दिया गया" - सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया

कुख्यात कन्हैया का पिता गिरफ्तारः बिहपुर के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के जमालदीपुर निवासी पूर्व जिला परिषद के छोटे भाई सुनील सिंह हत्याकांड में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने गुरुवार की रात एक नामजद आरोपी को दबोच लिया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी कुख्यात कन्हैया चौधरी का पिता मनोज चौधरी है. मृतक किसान सुनील सिंह की पत्नी रीता देवी उर्फ नमिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें सोनवर्षा के कुख्यात कन्हैया चौधरी, मनोज चौधरी और तीन अज्ञात को नामजद किया है.

बेटी की शादी में लिया कर्ज भी नहीं उतार सका था सुनीलः उधर मृतक किसान सुनील सिंह के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी रीता उर्फ नमिता ,पुत्री प्रिया व चांदनी का रो -रो कर बुरा हाल है. मां व बेटी रोते - रोते कह रही थी कैसे चलेगा घर. पिता ने कर्ज लेकर खेती किया था.अब कर्ज कैसे चुकाएंगे. परिजनों ने बताया कि अपनी लड़की चांदनी का विवाह कुछ माह पहले किया था. उसका भी कुछ उधार बांकी है.कैसे घर चलेगा. मेरे पापा बहुत ही सीधे थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. कन्हैया ने मार दिया. हमलोग कैसे रहेंगे हो बाबू.

मृतक की पुत्री की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे बिहपुर थानाध्यक्षः बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक किसान सुनील सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी कक्षा सात में पढ़ती है. उसके दसवीं तक पढ़ाई का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया. क्योंकि परिवार सुनील सिंह की कमाई से चलता था. अब परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.