भागलपुर (नवगछिया): जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत जीरो माइल के बीच ट्रक चालकों से वसूली कर रहे एक फर्जी पुलिस पदाधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक खगड़िया जिले का निवासी है.
"फर्जी पुलिस द्वारा वसूली किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. डेढ़ माह से पुलिस इसे पकड़ने के लिए प्रयासरत थी. शनिवार अहले सुबह रवि राज ने तेतरी जीरोमाइल के पास ट्रक चालक को रोक लिया और अपने आप को पुलिस पदाधिकारी बताते हुए उसके कागजात की जांच करने लगा. ट्रक चालक ने आसपास पुलिस बलों को नहीं देखते हुए कागज दिखाने से उसे इनकार कर दिया. इसी दौरान ट्रक चालक ने गश्ती पर पुलिस को जानकारी दी. जब थाना की पुलिस वहां पर पहुंची तो, रविराज भागने लगा. जिसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ा गया"- शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: पटना में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती, AISF ने निकाला जुलूस
युवक ने स्वीकार किया जुर्म
पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वह कभी डीटीओ ऑफिसर तो कभी एमवाई ऑफिसर बनकर अवैध वसूली करता था. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.