भागलपुर: जिले के नाथनगर के बसंतपुर के पुरानीसराय रेलवे लाइन के पास बांध में देर रात अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. जिससे वहां पर जमीन फट गई. जमीन फटते ही वहां पर 10 फिट ऊंची फव्वारें की लहरें उठने लगी. इस धमाके के बाद लगभग 15 फिट चौड़ा और 25 फिट लम्बा गड्ढा बन गया. घटना के बाद स्थानीय लोग भय से इधर-उघर भागने लगे.
70 साल पुराना था बांध
बताया जाता है कि यह बांध 70 साल पुराना था. लोगों का कहना है कि जमीन में विस्फोट होने के बाद पानी की तेज धारा बाहर आने लगी.पानी के साथ कुछ तैलिय पदार्थ भी बाहर निकल रहा था. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः प्रेमिका को बीच सड़क पर छोड़कर भागा प्रेमी, देखने के लिए उमड़ी भीड़
'खाई से हो रहा गैस का रिसाव'
ग्रामीणों की माने तो बांध फटने के बाद से वहां एक खाई बन गया. जिससे गैस का रिसाव हो रहा था. प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि घटना के बाद हमलोग काफी डर गए. स्थानीय फुचो मंडल बताते है कि जोर का धमाका हुआ और बांध बीचो बीच फट गया. जिसके बाद हमलोग अपने पशुओं को लेकर वहां से भाग खड़े हुए.
'गंगा में बही बांध की सारी मिट्टी'
बताया जाता है कि इस बांध में धमाका होने के बाद लगभग 15 फिट चौड़ा और 25 फिट लम्बा गड्ढा बन गया. बांध की सारी मिट्टी चानन गंगा में बह गयी. जिससे जिससे पुरानीसराय रेलवे लाइन तरफ जाने वाले रास्ता से संपर्क पूरी तरह से भंग हो गया है.
बड़े पैमाने पर मिल सकता है प्रकृतिक गैस
स्थानीय लोगों की मानें तो धमाके वाले जगह से हमेशा से ही गैस की महक आते रहती है. धमाके की आवाज पूरे गांव मे फैल गयी. जिससे वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि घटना के करीब आधा घंटे तक धरती डोलती रही. लोगों का मानना है कि यहां पर बड़े पैमाने में प्रकृतिक गैस मिल सकता है.