भागलपुर: जिले के निगरानी विभाग की टीम ने पटना में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को 16 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. जिन्हें मंगलवार को भागलपुर जिला कोर्ट के निगरानी कोर्ट सह फर्स्ट एडीजे विनोद कुमार तिवारी की बेंच में पेश किया गया. कोर्ट ने गिरफ्तार इंजीनियर को 14 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया है. साथ ही 14 दिनों तक निगरानी विभाग की टीम जेल में ही उनसे पूछताछ करेगी.
कार्यपालक अभियंता ने की रिश्वत की मांग
बता दें कि निगरानी ब्यूरो में कटिहार के कोढ़ा थाने के बिंजी गांव के ठेकेदार निखिल कुमार इंजीनियर के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत की थी. रोड मेंटेनेंस के कार्य में 83 करोड़ 52 लाख 6 हजार के बिल भुगतान करने के एवज में 84 लाख रिश्वत की मांग कार्यपालक अभियंता ने की थी. काफी मान मनौव्वल के बाद 80 लाख में मामला तय हुआ. कार्यपालक अभियंता ने किस्त के तौर पर 16 लाख रूपये देने के लिए ठेकेदार को पटना के अपने घर पर बुलाया था.
अहम दस्तावेज जलाया
निगरानी विभाग की टीम ने जैसे ही कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को फ्लैट नंबर 401 से गिरफ्तार किया. इसी दौरान अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 308 में रह रहे उनके परिवार वालों ने घर में रखे करीब एक करोड़ रुपये और अचल संपत्ति से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज जला दिए.