भागलपुर: जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन की ओर से अकबरनगर में अतिक्रमण हटाया गया. अंचल अधिकारी शिव शंभू शरण राय की मौजूदगी में अकबरनगर के मुख्य चौक स्थित शिव मंदिर के पश्चिमी छोर से सड़क किनारे अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी-झोपड़ी और चाय-पान की गुमटियां जेसीबी से हटाई गई.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाए आरोप
इस संबंध में स्थानीय रामदेव यादव ने बताया कि यह जमीन हमारे पूर्वजों की है और इस जमीन के पूरे कागजात हमारे पास मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी के द्वारा जमीन की जमाबंदी तोड़ने को लेकर अनुशंसा की गई थी. जिसके आलोक में 15 फरवरी को डीसीएलआर के पास हमें उपस्थित होने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही हमारी झोपड़ी को तोड़ दिया गया.
यह भी पढ़े: बांका: सड़क को अतिक्रमणकारियों से कराया गया मुक्त, SDM सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
वहीं, सीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है. डीएम की ओर से मंदिर की दूसरी छोर पर 8 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर निर्देश दिया गया था. इसी के तहत यह करवाई की गई है. वहीं, मौके पर पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर रंजीत कुमार, सुल्तानगंज इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.