भागलपुर: खरीक थाना क्षेत्र स्थित टोल टैक्स से पहले एक पेड़ में हाई वोल्टेज तार सटने से आग लग गई. जिसके कारण कुछ देर के लिए बिजली पूरी तरह बाधित हो गई. फॉल्ट का पता करते हुए लोग एक विशाल पेड़ के पास पहुंचे जहां तार की वजह से आग लगी थी. सूचना के बाद पहले बिजली काटी गई बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- पटना: ट्रक से बालू उतारने के दौरान हादसा, करंट लगने से 1 की मौत, 5 मजदूर घायल
बिजली की तार से पेड़ में लगी आग इतनी भयावह थी कि बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद बिजली कर्मियों ने तार को ठीक किया.
बड़ा हादसा टला
आग इतना भयावह थी कि आग बुझाने के लिए दमकल बुलाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने से 10:00 बजे से दोपहर के 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.