भागलपुर: जिले में बरारी स्थित विद्युत शवदाह गृह का काम अंतिम चरण में है. बुडको के अधिकारी की माने तो 25 जून को ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल करने के लिए कोलकाता से टीम भागलपुर पहुंची है.
शव दाहगृह में बिजली कनेक्शन से लेकर चिमनी तक का काम पूरा हो गया है. बुडको की देखरेख में शवदाह गृह को चालू करने का काम हो रहा है. नए मॉडल के तहत विद्युत शवदाह गृह को तैयार किया गया है. इस विद्युत शवदाह गृह में काले धुएं को फिल्टर करने के लिए यंत्र लगाए गए हैं.
15 वर्षों से बंद पड़ा था विद्युत शवदाह गृह
बताया जाता है कि पूराना विद्युत शवदाह गृह का बिल्डिंग का आधा हिस्सा गंगा कांटाव में चला गया है. इस वजह से 15 वर्षों से विद्युत शवदाह गृह बंद पड़ा हुआ था. इस कारण लोगों को बरसात और बाढ़ मे दाह संस्कार करने में परेशानी होती है. अब उससे निजात मिलेगी.
25 को शवदाह गृह का किया जाएगा ट्रायल
बुडको के कार्यपालक अभियंता ने राजेश कुमार ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण ट्रायल का काम शुरू नहीं हो सका था. अब शवदाह गृह का ट्रायल का काम शुरू हो जाएगा. विद्युत शवदाह गृह में कार्य करा रहे कंपनी के साइड इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि पेमेंट नहीं मिलने के कारण इतने दिनों तक इंतजार करना पड़ा. अब 10 से 12 दिन में काम पूरा हो जाएगा.