भागलपुर: चीन से फैले कोरोना वायरस जहां धीरे-धीरे आधी दुनिया को अपने चपेट में लिया है. वहीं, होली के बाजार को भी नुकसान पहुंचाया है. जिसका असर भागलपुर में लगे होली के दुकानों पर देखने को मिल रहा है. इस बार के होली में सिर्फ देसी सामानों का ही बाजार लगा है.
बता दें कि होली आने में महज 5 दिन हैं. बाजार होली के रंग में रंग गया है. यूं तो रंग-बिरंगी पिचकारी, मुखौटा और तरह-तरह के रंग-बिरंगे बालों वाले विग से दुकानें सज चुकी है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार बाजार में चाइनीज समान नहीं दिखाई दे रहे हैं.
- इस बार के बाजार में इंडियन मुखौटे, पिचकारी और तरह-तरह के रंग बिरंगे चीजें दिखाई दे रही है.
- चाइनीज नहीं बल्कि इंडियन हर्बल-गुलाल बाजार में उतारा गया है.
- हर्बल गुलाल की कीमत ज्यादा है. फिर भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं.
- बच्चे इंडियन मशीनगन का छोड़ेंगे गोला.
- मोदी के बने मुखौटा भी भागलपुर में अधिक पसंद किए जा रहे हैं.
दुकानदार अंकित अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस का असर होने के कारण इस बार चाइना से इंडिया में सामानों की आपूर्ति नहीं हुई है. शहर में जितनी डिमांड थी उतना भी स्टॉक नहीं दिया गया.
- पिछले साल दो करोड़ का बाजार था. इस बार डेढ़ करोड़ का बाजार रहने की संभावना है.
- बाजार में माल की पूर्ति कोलकाता, मेरठ, दिल्ली से हो रही है. वहीं, सीजन वाली पिचकारी कम मात्रा में बाजार में उपलब्ध है.
- बाजार में इस बार इंडियन सामान अधिक दिख रहे हैं. थोड़ा महंगा है फिर भी लोग पसंद कर रहे हैं.
- बच्चों के बीच मैजिक बैलून और मोदी मुखौटा का भी काफी डिमांड है.
- होली को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ जुटने लगी है.