भागलपुर: बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर दबंगई किस कदर हावी है, इसकी बानगी भागलपुर में देखने को मिली है. भागलपुर के नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय में नौ दिनों से ताला लटका है. दंबंगों ने स्कूल में घुसकर जान से मार देने की धमकी (Bhagalpur School Closed due to threat) दी है, जिसके बाद डर से स्कूल पर ताला लटका है. बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बंद है. स्कूल प्रशासन की शिकायत पर प्रशासन जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें - भागलपुर: स्कूल में दबंगों का उत्पात, शिक्षिकाओं ने लगाया अभद्र टिप्पणी का आरोप
भागलपुर में दबंगों के डर से सरकारी स्कूल बंद : स्कूल के प्रिंसिपल पकंज कुमार का आरोप है कि विद्यालय के पास का ही विक्रांत कुमार विद्यालय में आकर धमकी देता है कि आप लोगों को जान से मार देंगे. एक बार तो नरसंहार की धमकी तक दे दी. एक दिन उन्होंने रंगदारी मांगा. मेरे पॉकेज से दो हजार रुपया छीन लिया. रजिस्टर तक फेंक दिया.
दबंग नरसंहार की दे रहे धमकी : पकंज कुमार ने आगे बताया कि एक दिन स्कूल में एक बच्चे के एडमिशन कराने आया. जब विद्यालय प्रशासन ने कुछ कागजात मांगे तब उसने शिक्षकों को डरा-धमकाकर नरसंहार करने की धमकी दे डाली. उसी समय से विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं भयभीत हैं. इस मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य ने नजदीकी थाने में शिकायत की है. वहीं, एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
''कुछ उपद्रवी किस्म के लोगों ने विद्यालय में घुसकर शिक्षकों को जान से मारने की धमकी भी दी है. इसके पहले भी अभिभावकों और शिक्षकों की ओर से पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है. इस कारण सभी शिक्षक भयभीत हो गए हैं.'' - पंकज कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय
"प्रधानाचार्य ने आवेदन दिया है. स्कूल बंद किए जाने की सूचना मिली है. दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी." - आनंद कुमार, एसएसपी
200 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित : बताया जाता है कि दबंगों के डर के कारण स्कूल पर 9 दिन से ताला लगा हुआ है. ऐसे में स्कूल में 200 से ज्यादा छात्रों की पढ़ाई बंद है. बता दें कि इस स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब परिवारों से है. वहीं बताया जाता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उलटा कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है.
''9 दिनों से स्कूल बंद है. बच्चे कैसे पढ़ेंगे. इस उम्मीद में बच्चे रोज स्कूल पहुंचते है कि स्कूल आज खुलेगा, लेकिन रोज उन्हें निराशा हाथ लगती है. मास्टर को कुछ लोग धमकी देते है.'' - आरती देवी, बच्चे की अभिभावक
9 दिनों से स्कूल पर ताला, जिम्मेदार कौन? : अब सवाल यह है कि दर्जनों नौनिहालों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. वहीं सवाल यह भी है कि आखिर 9 दिन बीत जाने के बाद आवेदन देने के तीन दिन बाद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.