ETV Bharat / state

भागलपुर में कटाव से कई घर गंगा नदी में विलीन, लोगों ने स्कूल मैदान में लिया शरण - erosion in Bhagalpur

भागलपुर में तिनटंगा दियारा में कटाव से पांच घर गंगा नदी में समा गए. पिछले दो वर्षों से हो रहे लगातार तेज कटाव होने से अब तक 150 से भी अधिक लोगों के घर गंगा के कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में नदी में कटाव
भागलपुर में नदी में कटाव
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 2:22 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में कटाव शुरू (Erosion in Ganga River At Bhagalpur) हो गया है. रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में एक सप्ताह में अब तक पांच घर गंगा नदी में समा चुका (Five House Drowned In Ganga River) हैं. पिछले दो वर्षों से हो रहे लगातार तेज कटाव होने से अब तक 150 से अधिक लोगों का घर गंगा के कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं. इसके अलावे दियारा वासियों के हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा चुकी है.

यह भी पढें- बगहा में टूटी कच्ची सड़क में फंसी प्रसूता, दूसरे वाहन से पहुंचाया गया अस्पताल

गंगा नदी में कटाव से डूबे 5 घर: गंगा नदी के कटाव से पीड़ित महेंद्र राम ने बताया कि पिछ्ले साल 2020 और 2021 में जिन लोगों का घर कटाव की भेंट चढ़ा था. इनलोगों में अधिकतर महादलित परिवार के लोग थे. हालांकि बहुत सारे लोग विस्थापित होकर पूर्णिया के रुपौली, कटिहार के फलका, पोठिया, भागलपुर के ओरिया, नवगछिया आदि जगहों पर चले गए हैं. जो लोग यहां बचे उनलोगों के पास जमीन और अन्य विकल्प नहीं रहने के कारण आसपास के विद्यालयों के मैदान में शरण लिए हुए हैं. जहां प्लास्टिक और बोरे की सहायता से बांस से टांग कर अपना जीवन गुजार रहे हैं.

वहीं एक महिला अगिया देवी ने बताया कि हमलोग कटाव पीड़ित परिवार मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहें हैं. हमलोगों को न तो शुद्ध पानी पीने को मिल रहा है और ना ही शौचालय नसीब है. हमलोग धूप बरसात में अपने बच्चों को लेकर किसी सरकारी भवन में सर छुपाने को मजबूर हैं. यहां पर रात के अंधेरों में मोमबत्ती या दीया जलाकर रात गुजार रहे हैं.

ग्रामीण सुरेश रविदास कहते हैं कि हमलोगों का घर बार, जमीन और जमापुंजी सब गंगा नदी में समा गया. वहीं दूसरी ओर अन्य विस्थापित परिवारों ने लोगों ने बताया कि पिछले साल 2021 में ही प्रखंड से लेकर जिला तक के सभी वरीय पदाधिकारियों को हमलोगों ने आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन आज तक हमलोगों को कुछ भी नहीं मिल पाया है. जिसके कारण पीड़ित परिवार मदद की आस में प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं.

"पीड़ित परिवारों को सहायता देने के लिए पिछले साल पंचायत स्तर पर आम सभा की बैठक में पीड़ित परिवार को जमीन मुहैया करवाने के लिए सीओ और डीएम को सूची सौंपी गई थी. इसके बावजूद सैकड़ों घर इस वर्ष के भीषण कटाव में फिर समा गए हैं. मगर अबतक कोई देखने वाला नहीं है"- गणेश प्रसाद मंडल, मुखिया, तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में कटाव शुरू (Erosion in Ganga River At Bhagalpur) हो गया है. रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में एक सप्ताह में अब तक पांच घर गंगा नदी में समा चुका (Five House Drowned In Ganga River) हैं. पिछले दो वर्षों से हो रहे लगातार तेज कटाव होने से अब तक 150 से अधिक लोगों का घर गंगा के कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं. इसके अलावे दियारा वासियों के हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा चुकी है.

यह भी पढें- बगहा में टूटी कच्ची सड़क में फंसी प्रसूता, दूसरे वाहन से पहुंचाया गया अस्पताल

गंगा नदी में कटाव से डूबे 5 घर: गंगा नदी के कटाव से पीड़ित महेंद्र राम ने बताया कि पिछ्ले साल 2020 और 2021 में जिन लोगों का घर कटाव की भेंट चढ़ा था. इनलोगों में अधिकतर महादलित परिवार के लोग थे. हालांकि बहुत सारे लोग विस्थापित होकर पूर्णिया के रुपौली, कटिहार के फलका, पोठिया, भागलपुर के ओरिया, नवगछिया आदि जगहों पर चले गए हैं. जो लोग यहां बचे उनलोगों के पास जमीन और अन्य विकल्प नहीं रहने के कारण आसपास के विद्यालयों के मैदान में शरण लिए हुए हैं. जहां प्लास्टिक और बोरे की सहायता से बांस से टांग कर अपना जीवन गुजार रहे हैं.

वहीं एक महिला अगिया देवी ने बताया कि हमलोग कटाव पीड़ित परिवार मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहें हैं. हमलोगों को न तो शुद्ध पानी पीने को मिल रहा है और ना ही शौचालय नसीब है. हमलोग धूप बरसात में अपने बच्चों को लेकर किसी सरकारी भवन में सर छुपाने को मजबूर हैं. यहां पर रात के अंधेरों में मोमबत्ती या दीया जलाकर रात गुजार रहे हैं.

ग्रामीण सुरेश रविदास कहते हैं कि हमलोगों का घर बार, जमीन और जमापुंजी सब गंगा नदी में समा गया. वहीं दूसरी ओर अन्य विस्थापित परिवारों ने लोगों ने बताया कि पिछले साल 2021 में ही प्रखंड से लेकर जिला तक के सभी वरीय पदाधिकारियों को हमलोगों ने आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन आज तक हमलोगों को कुछ भी नहीं मिल पाया है. जिसके कारण पीड़ित परिवार मदद की आस में प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं.

"पीड़ित परिवारों को सहायता देने के लिए पिछले साल पंचायत स्तर पर आम सभा की बैठक में पीड़ित परिवार को जमीन मुहैया करवाने के लिए सीओ और डीएम को सूची सौंपी गई थी. इसके बावजूद सैकड़ों घर इस वर्ष के भीषण कटाव में फिर समा गए हैं. मगर अबतक कोई देखने वाला नहीं है"- गणेश प्रसाद मंडल, मुखिया, तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.