भागलपुर: जिले के ग्लोकल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर भागलपुर ड्रग्स विभाग की टीम ने पीड़ित रुचि के दिए गए बयान पर छापेमारी की. घंटों चली छापेमारी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने कहा कि महिला ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर बयान दिया था. उसको लेकर ही जांच करने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं. पीड़िता ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर ग्लोकल अस्पताल पर कालाबाजारी का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें...कैमूर: निजी स्वास्थ्य संस्थानों को सरकार नहीं देगी निशुल्क कोरोना वैक्सीन
'ड्रग इंस्पेक्टर के मुताबिक इंजेक्शन की एक वाइल मिसिंग है. उसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जाएगी. इंजेक्शन की पूरी रिपोर्ट नहीं मिली तो कार्रवाई होगी और दुकान भी बंद की जा सकती है'. - दयानन्द प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ें...पटना में कोरोना से हाल बेहाल, 10 लोगों ने तोड़ा दम
बता दें कि रुचि रोशन ने सोमवार को ग्लोकल अस्पताल के खिलाफ दिए गए बयान में रेमडेसिवीर इंजेक्शन का भी जिक्र किया था. रुचि रौशन ने कहा था कि उनके पति को रेमडेसिवीर की आधी डोज दी गई थी और आधी डोज फ्लोर पर गिरा दी गई थी. हालांकि, भागलपुर ड्रग्स विभाग की टीम जांच कर रही है और साथ ही साथ छेड़खानी के मामले की जांच तीन प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कर रही है.