ETV Bharat / state

मालदा डिवीजन के DRM ने भागलपुर जंक्शन का किया निरीक्षण, कहा- जल्द यात्री सुविधा बढ़ेगी

Bhagalpur Latest News बिहार के भागलपुर में मालदा डिवीजन के डीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

डीआरएम ने भागलपुर जंक्शन का किया निरीक्षण
डीआरएम ने भागलपुर जंक्शन का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:34 PM IST

भागलपुरः मालदा डिवीजन डीआरएम विकास चौबे (Malda Division DRM Vikas Choubey) ने भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कराए जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा. वहीं स्टेशन पर बनने वाले मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग के जगह का भी मुआयना किया. उन्होंने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन मालदा डिवीजन में सबसे ज्यादा यात्री की आवाजाही स्टेशन पर होती हैं व उनकी सुविधा के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः जब एक ही पटरी पर आ गई थी दो ट्रेन, फिर क्या हुआ..?

काम में तेजी का निर्देशः बता दें कि मंगलवार को डीआरएम स्पेशल कोच से भागलपुर जंक्शन पहुंचे. इस दौरान स्टेशन परिसर में हो रहे काम के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कई चल रहे कई कार्य का जायजा लिया. साथ की चल रहे काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मालदा डिवीजन के कई अधिकारियों के साथ-साथ भागलपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ट्रेन शेडिंग यार्ड का विस्तार होगाः बता दें कि भागलपुर स्टेशन के चार किलोमीटर क्षेत्रफल में ट्रेन शेडिंग यार्ड का विस्तार किया जाएगा. जिससे ट्रेनों की संख्या बढाया जा सके. इस विकास कार्य के लिए रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. रेलवे की जमीन पर अवैध झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रहने वाले 600 से अधिक लोगों को रेलवे अधिकारियों ने नोटिस चुका है. जिन लोगों को नोटिस दी गयी है, सभी को अतिक्रमण हटाना पड़ेगा.

दस दिनों के अंदर हटाया जाएगा अतिक्रमणः नोटिस में सभी को 10 दिनों में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. समय पर खुद अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी से झोपड़ियां तोड़कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी. शेडिंग यार्ड भीखनपुर गुमटी नंबर से छोटी रेलवे लाइन हवाई अड्डा तक विस्तार किया जाना है. यहां पटरियां बिछायी जायेगी. यही नहीं, रेलवे की जमीन पर भीखनपुर के पास क्वार्टरों का भी निर्माण होगा.

भागलपुरः मालदा डिवीजन डीआरएम विकास चौबे (Malda Division DRM Vikas Choubey) ने भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कराए जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा. वहीं स्टेशन पर बनने वाले मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग के जगह का भी मुआयना किया. उन्होंने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन मालदा डिवीजन में सबसे ज्यादा यात्री की आवाजाही स्टेशन पर होती हैं व उनकी सुविधा के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः जब एक ही पटरी पर आ गई थी दो ट्रेन, फिर क्या हुआ..?

काम में तेजी का निर्देशः बता दें कि मंगलवार को डीआरएम स्पेशल कोच से भागलपुर जंक्शन पहुंचे. इस दौरान स्टेशन परिसर में हो रहे काम के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कई चल रहे कई कार्य का जायजा लिया. साथ की चल रहे काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मालदा डिवीजन के कई अधिकारियों के साथ-साथ भागलपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ट्रेन शेडिंग यार्ड का विस्तार होगाः बता दें कि भागलपुर स्टेशन के चार किलोमीटर क्षेत्रफल में ट्रेन शेडिंग यार्ड का विस्तार किया जाएगा. जिससे ट्रेनों की संख्या बढाया जा सके. इस विकास कार्य के लिए रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. रेलवे की जमीन पर अवैध झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रहने वाले 600 से अधिक लोगों को रेलवे अधिकारियों ने नोटिस चुका है. जिन लोगों को नोटिस दी गयी है, सभी को अतिक्रमण हटाना पड़ेगा.

दस दिनों के अंदर हटाया जाएगा अतिक्रमणः नोटिस में सभी को 10 दिनों में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. समय पर खुद अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी से झोपड़ियां तोड़कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी. शेडिंग यार्ड भीखनपुर गुमटी नंबर से छोटी रेलवे लाइन हवाई अड्डा तक विस्तार किया जाना है. यहां पटरियां बिछायी जायेगी. यही नहीं, रेलवे की जमीन पर भीखनपुर के पास क्वार्टरों का भी निर्माण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.