भागलपुर : जिले के डीएम प्रणव कुमार ने कोरोनावायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए लोगों और मीडिया से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर इस वायरस पर रोकथाम करने में सफल रह सकेंगे. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से इस महामारी पर निजात पाने के लिए हरेक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही है.
होम डिलीवरी की व्यवस्था
डीएम ने कहा कि संक्रमण न फैले इसको सुनिश्चित करने के लिए संभावित सभी व्यक्तियों का स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. जिले में लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान जिले के लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से बात कर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता दुकानों में सुनिश्चित कराई गई है. साथ ही घरों से लोगों को बाहर निकलना न पड़े. इसके लिए दुकान संचालकों से बात कर होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है.
6 हजार लोगों की हो रही है ट्रैकिंग
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि वस्तुओं के दाम पर नियंत्रण के लिए लगातार जिला प्रशासन की और से छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पाठ जिला प्रशासन और पुलिस के जरिए पढ़ाया जा रहा है. डीएम ने कहा कि जिले के हर एक पंचायत में कोरेंटिन कैंप बनाया गया है. अभी तक अलग-अलग कैंप में 500 से अधिक लोग हैं, जिनके ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरहफ से की गई है. उन्होंने कहा कि 12 मार्च के बाद विदेश, दूसरे राज्य या दूसरे जिले से भागलपुर आए 6 हजार लोगों का प्रतिदिन ट्रैकिंग किया जा रहा है. कोरोनावायरस के कुछ भी लक्षण पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं, उन्होंने जिले में हो रहे सुअरों की मौत पर भी नजर रखने की बात करते हुए पशुपालन विभाग की ओर से जरूरी कदम उठाए जाने की बात कही.