भागलपुर: जिले के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिला जज कार्यालय में अंडर 10 रिव्यू कमेटी और जिला स्तरीय सुरक्षा कमेटी की बैठक की. बैठक में भागलपुर जिला के अंतर्गत सभी जेलों में बंद कैदियों के बीच कोविड-19 को लेकर जागरूक कैसे किया जाए उस पर चर्चा की गई.
कैदियों को लेकर विशेष गाइडलाइन
गौरतलब हो कि देश में कोरोना का दुसरा लहर तेजी फैल रहा है. ऐसे में जेल में कोरोना को कैसे बढ़ने से रोका जाए, उसको लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. नए कैदियों को रख-रखाव को लेकर भी विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अलावा बाल कैदी को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही बाल कैदी और अन्य कैदी की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई. जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया.
जिला स्तरीय सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के सचिव रूंपा कुमारी ने कहा कि जैसा कि देश में तेजी से कोरोनावायरस का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है. उसको लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी. साथ ही साथ बैठक में जिला स्तरीय सुरक्षा को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है. कैदी की समस्याओं पर भी बातचीत किया गया. खासकर कैदी के बीच कोविड-19 का प्रसार ना हो. उसको लेकर विशेष दिशा-निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है.
कई अधिकारी मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी प्रणव कुमार के अलावा जिला जज अरविंद पांडे भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती नवगछिया पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, भागलपुर और नवगछिया जेल के जेल अधीक्षक सहित सभी एडीजे मौजूद थें.