भागलपुर: लॉक डाउन विस्तार को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने बैठक की. प्रणब कुमार ने भागलपुर जिले के सभी लोगों से लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को प्रमुखता से लागू करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में गरीबों और मजदूरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है. वहीं, ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह गिरधारी साह हटिया को सील कर दिया गया है.
जिले में वाहनों के संचालन पर रोक लगाने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. जरूरी और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. शहर के कई जगहों पर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जो वाहनों के पास निर्गत करेंगे. मास्क का प्रयोग सभी लोगों को करना है, जो भी घर से बाहर निकलते हैं, वो अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक कर ही बाहर निकलेंगे.
डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि कि सरकार लगातार गरीबों तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है. सभी लोगों को एक माह का अतिरिक्त सामग्री डीलर की तरफ से बांटे जा रहे हैं. साथ ही ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया था, सरकारी आदेश प्राप्त होने के बाद लगभग 43 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. अभी भी राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया लगातार चल रही है. लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कई लोगों पर एफआईआर दर्ज किए गए हैं, ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है.