भागलपुर: कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच और मदद के लिए सदर अस्पताल में 5 नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जिसका नियंत्रण कक्ष भागलपुर सदर एसडीओ के सभागार को बनाया गया है. गुरुवार को जिलाधिकारी ने इसका निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने नियंत्रण कक्ष पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात नर्स से आ रहे फोन कॉल्स और उनके रिस्पांस के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने नियंत्रण कक्ष में सुविधा बढ़ाने का निर्देश भी एडीएम और सदर एसडीओ को दिया. जिससे कि यहां काम करने वाली नर्स और कर्मचारियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
एडीएम ने दी यह जानकारी
एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों की मदद को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यहां डीएम ने निरीक्षण के बाद सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 5 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
ये है कोरोना हेल्प लाइन नंबर
एडीएम ने कहा कि इसमें किसी भी नंबर को फोन लगाने पर यदि वह नंबर बिजी आ रहा है तो ऑटोमेटिक दूसरे नंबर पर कॉल ट्रांसफर हो जाएगा. इसे अटेंड करने के लिए हर शिफ्ट में 2 नर्सों की तैनाती की गई है.