भागलपुर: जमालपुर रेलखंड के डीआईजी ने रविवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जीआरपी थाना में दर्ज केसों की समीक्षा भी की. डीआईजी ने थाने में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ अभिलेखों को देखा और स्कॉट पार्टी का भी रिव्यू किया.
मौके पर डीआईजी उमाशंकर प्रसाद ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बरियारपुर और लैलख ममलखा स्टेशन में हो रही छिनतई के घटनाओं पर उन्होंने चिंता जाहिर की. उन्होंने सभी अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर लगाम लगाने को कहा.
यह भी पढ़ें: बिहार में अपने दम पर किसी भी पार्टी को नहीं मिल सकता बहुमत- सुशील मोदी
थाना बनाने के लिए भेजा गया है प्रस्ताव
डीआईजी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सुल्तानगंज और कहलगांव को थाना बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि फिलहाल थाने का प्रारंभिक निरीक्षण किया जा रहा है. वहां मौजूद अभिलेखों को देखा जा रहा है. स्कॉट पार्टी जो निकलती है उसका रिव्यू करेंगे. डीआईजी ने कहा कि जिस पदाधिकारी के कार्यों में कमी पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.