भागलपुर: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने अपने कार्यालय में रेंज के सभी एसपी के साथ बैठक की. इसमें विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपुर तरीके से संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक इस बार जिले में चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति पहले की तुलना में अधिक किया जाना है.
भागलपुर में आयोजित प्रशासनिक बैठक में विधानसभा चुनाव की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. वहीं चुनाव में पेट्रोलिंग के लिए वाहनों की व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिसिया तैयारी कि आज की बैठक में समीक्षा की गई. इसमें चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया.
चुनाव और त्यौहार को लेकर बैठक
डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि इस बार जिले में केंद्रीय बलों की अधिक प्रतिनियुक्ति किया जाना है. इसके आवासन के व्यवस्था पर चर्चा की गई. साथ ही चुनाव में पेट्रोलिंग के लिए वाहनों की व्यवस्था किस तरह से किया जाए उसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जेल में बंद अपराधी पर भी निगरानी रखने के लिए कहा गया है. बैठक में आगामी त्यौहार दशहरा, दिवाली और काली पूजा को लेकर भी चर्चा हुई.