ETV Bharat / state

भागलपुर: जांच के लिए पहुंचे डिप्टी क्लेकटर, बंद मिले आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल - कहलगांव प्रखंड

डिप्टी क्लेकटर संतोष कुमार ने कहलगांव प्रखंड के भोलसर पंचायत में निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्था देखकर डिप्टी क्लेकटर ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

स्थिति जानते डिप्टी क्लेकटर
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:20 AM IST

भागलपुर: मुख्य सचिव के आदेश के बाद डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार जांच के लिए कहलगांव प्रखंड पहुंचे. उन्होंने पंचायत में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही सरकारी विद्यालयों की स्थिति को भी जाना. इस निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिले.

जांच के बाद की मीडिया से बातचीत

दरअसल, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने कहलगांव प्रखंड के भोलसर पंचायत में निरीक्षण किया. उन्होंने सात निश्चय योजना के अंतर्गत चलने वाले हर घर नल जल योजना, गली नली योजना, पीडीएस दुकान, आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल, वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा आवास योजना, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सहित पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का जांच की. इस दौरान अव्यवस्था देखकर डिप्टी कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

Bhagalpur
मध्य विद्यालय का लिया जायजा

स्कूल से नदारद रहे बच्चे
गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर ने पश्चिम टोला भोलसर में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय भोलसर का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्कूल में बच्चे नहीं थे. जबकि सभी शिक्षक मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को स्कूल में शिक्षकों की कमी सहित समय पर शिक्षक नहीं आने की भी शिकायत की.

Bhagalpur
निरीक्षण करते डिप्टी कलेक्टर

'स्थिति कहीं अच्छी तो कहीं बुरी है'
मौके पर डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले मुख्य सचिव से जांच का आदेश मिला था. आदेश के आलोक में वह जिला अधिकारी के निर्देश पर भोलसर पंचायत पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सभी आयामों की बारीकी से जांच की जा रही है. स्थिति कहीं पॉजिटिव तो कहीं निगेटिव है. जल्द ही पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को सौंपी जाएगी जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

  • पितृ पक्ष 2019: अलग है बोधगया के धर्मारण्य वेदी की मान्यता, त्रिपिंडी में श्राद्ध से पूर्वजों को मिलता है मोक्ष#PitruPaksha2019 #PitruPaksha

    https://t.co/IIKs8mCYZT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भागलपुर: मुख्य सचिव के आदेश के बाद डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार जांच के लिए कहलगांव प्रखंड पहुंचे. उन्होंने पंचायत में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही सरकारी विद्यालयों की स्थिति को भी जाना. इस निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिले.

जांच के बाद की मीडिया से बातचीत

दरअसल, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने कहलगांव प्रखंड के भोलसर पंचायत में निरीक्षण किया. उन्होंने सात निश्चय योजना के अंतर्गत चलने वाले हर घर नल जल योजना, गली नली योजना, पीडीएस दुकान, आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल, वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा आवास योजना, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सहित पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का जांच की. इस दौरान अव्यवस्था देखकर डिप्टी कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

Bhagalpur
मध्य विद्यालय का लिया जायजा

स्कूल से नदारद रहे बच्चे
गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर ने पश्चिम टोला भोलसर में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय भोलसर का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्कूल में बच्चे नहीं थे. जबकि सभी शिक्षक मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को स्कूल में शिक्षकों की कमी सहित समय पर शिक्षक नहीं आने की भी शिकायत की.

Bhagalpur
निरीक्षण करते डिप्टी कलेक्टर

'स्थिति कहीं अच्छी तो कहीं बुरी है'
मौके पर डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले मुख्य सचिव से जांच का आदेश मिला था. आदेश के आलोक में वह जिला अधिकारी के निर्देश पर भोलसर पंचायत पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सभी आयामों की बारीकी से जांच की जा रही है. स्थिति कहीं पॉजिटिव तो कहीं निगेटिव है. जल्द ही पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को सौंपी जाएगी जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

  • पितृ पक्ष 2019: अलग है बोधगया के धर्मारण्य वेदी की मान्यता, त्रिपिंडी में श्राद्ध से पूर्वजों को मिलता है मोक्ष#PitruPaksha2019 #PitruPaksha

    https://t.co/IIKs8mCYZT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:मुख्य सचिव से मिले आदेश के आलोक में कहलगांव प्रखंड के भोलसर पंचायत में डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार जांच में पहुंचे । डिप्टी कलेक्टर नें पंचायत में चल रहे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का बारीकी से जांच किया । यहां उन्होंने सात निश्चय योजना के अंतर्गत चलने वाले हर घर नल जल योजना ,गली नली योजना , पीडीएस दुकान ,आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल , वृद्धा पेंशन योजना ,इंदिरा आवास योजना प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सहित पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का जांच किया । डिप्टी कलेक्टर पश्चिम टोला भोलसर में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जहां केंद्र बंद मिला तो वही मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया वह भी 1बजकर 20 मिनट.में बंद मिला । राजकीय मध्य विद्यालय भोलसर का निरीक्षण किया जहां पर स्कूल में बच्चे नहीं थे जबकि सभी शिक्षक मौजूद थे ।
डिप्टी कलेक्टर से स्थानीय लोगों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी सहित समय पर शिक्षक नहीं आने की भी शिकायत की । जांच के क्रम में डिप्टी कलेक्टर पंचायत सरकार भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारी से पंचायत से मिले आवेदन के रजिस्टर को जांचा उन्होंने आय ,आवासीय और जाति से संबंधित रजिस्टर को भी देखा ।


Body:डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले मुख्य सचिव के आदेश मिले थे ,आदेश के आलोक में जिला अधिकारी के निर्देश पर आज जांच में भोलसर पंचायत पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है ,पंचायत में चल रहे सभी तरह के योजना का जांच किया जा रहा है । जिसमें सात निश्चय योजना के अंतर्गत चलने वाले नल जल योजना ,पक्की गली नली योजना , मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ,पीडीएस दुकान ,स्कूल ,आंगनवाड़ी केंद्र ,प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का जांच करना है ,अभी जांच चल ही रहा है । जांच काफी बारीकी से किया जा रहा है काफी समय लगेगा । उन्होंने कहा कि अभी तक जांच में कई जगह नेगेटिव तो कई जगह पॉजिटिव पाया है । एक आंगनवाड़ी केंद्र गया जहां पर बंद पाया वहां के लोगों ने बताया कि आज विश्वकर्मा पूजा होने के कारण बच्चे लोग पहले चले गए ,कई जगह आंगनवाड़ी केंद्र खुला था वहां का हमने खाने का क्वालिटी देखा जो ठीक नहीं लगा । कई स्कूलों में गया जहां छात्रों की संख्या अच्छी थी पर टीचरों की संख्या कम थी । उन्होंने बताया कि सारे रिपोर्ट को जिलाधिकारी को सौंपेंगे और फिर इसपर सरकार स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:visual
byte - संतोष कुमार ( डिप्टी कलेक्टर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.