भागलपुर: मुख्य सचिव के आदेश के बाद डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार जांच के लिए कहलगांव प्रखंड पहुंचे. उन्होंने पंचायत में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही सरकारी विद्यालयों की स्थिति को भी जाना. इस निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिले.
दरअसल, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने कहलगांव प्रखंड के भोलसर पंचायत में निरीक्षण किया. उन्होंने सात निश्चय योजना के अंतर्गत चलने वाले हर घर नल जल योजना, गली नली योजना, पीडीएस दुकान, आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल, वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा आवास योजना, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सहित पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का जांच की. इस दौरान अव्यवस्था देखकर डिप्टी कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
स्कूल से नदारद रहे बच्चे
गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर ने पश्चिम टोला भोलसर में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय भोलसर का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्कूल में बच्चे नहीं थे. जबकि सभी शिक्षक मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को स्कूल में शिक्षकों की कमी सहित समय पर शिक्षक नहीं आने की भी शिकायत की.
'स्थिति कहीं अच्छी तो कहीं बुरी है'
मौके पर डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले मुख्य सचिव से जांच का आदेश मिला था. आदेश के आलोक में वह जिला अधिकारी के निर्देश पर भोलसर पंचायत पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सभी आयामों की बारीकी से जांच की जा रही है. स्थिति कहीं पॉजिटिव तो कहीं निगेटिव है. जल्द ही पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को सौंपी जाएगी जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-
पितृ पक्ष 2019: अलग है बोधगया के धर्मारण्य वेदी की मान्यता, त्रिपिंडी में श्राद्ध से पूर्वजों को मिलता है मोक्ष#PitruPaksha2019 #PitruPaksha
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/IIKs8mCYZT
">पितृ पक्ष 2019: अलग है बोधगया के धर्मारण्य वेदी की मान्यता, त्रिपिंडी में श्राद्ध से पूर्वजों को मिलता है मोक्ष#PitruPaksha2019 #PitruPaksha
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019
https://t.co/IIKs8mCYZTपितृ पक्ष 2019: अलग है बोधगया के धर्मारण्य वेदी की मान्यता, त्रिपिंडी में श्राद्ध से पूर्वजों को मिलता है मोक्ष#PitruPaksha2019 #PitruPaksha
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019
https://t.co/IIKs8mCYZT