भागलपुर: जिले के जीरोमाइल बहादुरपुर स्थित बिहार सिल्क मिल परिसर को भागलपुर स्मार्ट सिल्क सिटी के रूप में विकसित करने के लिए उद्योग विभाग ने लीज पर पटना की कंपनी ओआइएक्स गोवटेक प्राइवेट लिमिटेड को जमीन उपलब्ध कराई है. सिल्क मिल परिसर को सिल्क सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसका गुरुवार को विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पटना कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया.
इस मौके पर उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी भी अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. वहीं इस मौके पर कंपनी के निदेशक शेखर केसरी और संस्थापक संतोष कुमार सिन्हा मौजूद थे. उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के निदेशक और संस्थापक ने दीप प्रज्वलित कर की. जिसके बाद शीलापठ का अनावरण किया गया.
कई देशों से मिले हैं ऑर्डर
जानकारी देते हुए कंपनी के संस्थापक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना की यह कंपनी ग्लोबल है. आने वाले दिनों में जिले में लोगों को यहां रोजगार मिलेगा. इसमें बहुत सारे कार्य किए जाएंगे. जिससे कि बुनकरों को लाभ मिलेगा. सिल्क सिटी में बड़ी टेक्सटाइल कंपनी के तर्ज पर कार्य होगा. इसमें हुनरमंद बुनकरों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे. करीब 5 से 6 हजार बुनकर और कपड़ा उत्पाद से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी को यूरोप, यूएसए सहित अन्य देशों से शर्ट का ऑर्डर मिला है. जिसकी आपूर्ति यहां के कारीगरों द्वारा ही किया जाना है. इसको देखते हुए इस परिसर को तेजी से विकसित किया जा रहा है.
एकीकृत कपड़ा पार्क की होगी स्थापना
कंपनी के संस्थापक ने बताया कि इस परिसर में कंपनी द्वारा रेशम, खादी, मलमल और हथकरघा उद्योग के विकास से संबंधित गतिविधि करवाया जाएगा. साथ ही एकीकृत कपड़ा पार्क की स्थापना की जाएगी. सिल्क सिटी परिसर में इससे संबंधित अनुसंधान और विकास तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र ,सामान्य सुविधा केंद्र, रॉ मटेरियल बैंक, रिटेल मार्केटिंग, इंस्ट्रक्चर स्टोरेज और लॉजिस्टिक आदि से संबंधित अन्य इकाइयां स्थापित की जाएगी.