भागलपुर: कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने शादी के दौरान डीजे और बैंड बाजा पर रोक लगा दिया था. ऐसे में डीजे संचालक और बैंड बाजा के संचालक अपनी जीविका चलाने के लिए शादी में कुछ नियम और शर्तों के साथ डीजे और बैंड बाजा बजाने देने की मांग को लेकर भागलपुर के सदर अनुमंडल अधिकारी आशीष नारायण से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने ज्ञापन सौंपा. हालाकि सरकार ने बैंड बाजा वालों की शर्तों को मान लिया है. शर्तों के साथ लगी रोक को हटा लिया है.
बैंड बाजा और डीजे से प्रतिबंध हटाने की हुई थी मांग
एसडीएम से मिलने पहुंचे साउंड एसोसिएशन के व्यवस्थापक सुनील शाह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल में पिछले 10 महीनों से डीजे संचालकों के परिवार का जीवन यापन काफी कष्टदायक रहा. ऐसे में अब शादी का मौसम है इसमें कुछ नियम शर्तों के साथ डीजे बजाने की अनुमति दी जाए.
नियम शर्तों के साथ डीजे और बैंड बाजा बजाने की अनुमति
सदर अनुमंडल अधिकारी आशीष नारायण ने कहा कि शादी का मौसम है, जिस वजह से जिला प्रशासन द्वारा कुछ नियम शर्तों के साथ शादी समारोह स्थल पर डीजे और बैंड बाजा बजाने की अनुमति दी गई है. इसका पालन करना आवश्यक है